नहीं रहे CDS बिपिन रावत: PM मोदी ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई, नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का हो सकता है ऐलान
[ad_1]
- Hindi News
- National
- India New CDS Announcement Update; Narendra Modi Cabinet Committee On Security To Meet Today
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री ने बिपिन रावत के निधन पर गहरा दुख जताया है।
तमिलनाडु के कुन्नूर के जंगलों में बुधवार को सेना का MI-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका समेत सेना के 13 अफसरों का निधन हो गया। जबकि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आर्मी अस्पताल वेलिंगटन में इलाज चल रहा है।
इस दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम करीब 6:30 बजे सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक बुलाई है। इस बैठक में PM मोदी के अलावा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत इसके सदस्य शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में नए CDS के नाम की घोषणा हो सकती है।
राजनाथ सिंह ने पीएम को दी जानकारी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुर्घटना के बारे में बता चुके हैं और भारतीय वायु सेना प्रमुख को घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा गया है। थल सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने भी रक्षा मंत्री को दुर्घटना और संबंधित मुद्दों के बारे में अवगत कराया। पता चला है कि दुर्घटना के बाद सेना के शीर्ष अधिकारियों ने भी बैठक की। रक्षा मंत्री, रावत के आवास पहुंचे और उनकी बेटी से बात की।
कल संसद में बयान दे सकते हैं रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री सिंह के बृहस्पतिवार को संसद में घटना पर बयान देने की संभावना है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन के लिए रवाना हुआ था और इसमें चालक दल सहित 14 लोग सवार थे। प्रमुख रक्षा अध्यक्ष रावत वेलिंगटन में डिफेंस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। वायुसेना ने कहा कि हादसे की ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link