नवाज शरीफ की बेटी ने POK की आजादी के नारे वाला वीडियो किया शेयर, चुनाव में धांधली का भी लगाया आरोप
[ad_1]
पाकिस्तान मुस्लिम लीग -(एन) ने पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हुए चुनाव के बाद आए नतीजों को मानने से इनकार कर दिया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस चुनाव में पंजाब की प्रांतीय सरकार ने चुनाव में जमकर हेराफेरी की है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग – (एन) की उपाध्यक्ष और नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने एक के बाद कई ट्वीट किये हैं। इसमें सबसे खास है एक वीडियो जो मरियम नवाज ने शेयर किया है उसमें पीओके की आजादी के नारे लगाए जा रहे हैं। मरियम नवाज ने वीडियो ट्वीट में लिखा, ‘आज पीटीआई की फर्जी जीत के पहले दिन कश्मीर में पहली बार ”स्वतंत्र कश्मीर” का नारा लगा। जब आप अब लोगों के वोट लूटते हैं, उन पर अत्याचार करते हैं, तो ऐसी ही घटनाएं सामने आती हैं…इस वीडियो में लोग आजाद कश्मीर का नारा लगाते हुए दिख रहे हैं।’
पीओके के चुनाव नतीजों को लेकर जगह-जगह तोड़फोड़ हो रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग -(एन) का कहना है कि इस चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है। पार्टी ने धांधली के खिलाफ अदालत जाने और विरोध अभियान चलाने की बात भी कही है। मरियम नवाज ने एक ट्वीट में लिखा है कि ‘मैंने चुनाव परिणाम स्वीकार नहीं किया है…और करूंगी भी नहीं…मैंने न तो 2018 के आम चुनाव के नतीजे स्वीकार किए थे और न ही इस नकली सरकार को…पीएमएल-एन जल्द ही चुनावों में इस शर्मनाक धांधली पर एक रणनीति की घोषणा करेगा’
آج تحریک انصاف کی جعلی فتح کے پہلے دن، پہلی بار آزاد کشمیر میں بھی “خود مختار کشمیر” کا نعرہ لگ گیا۔ جب اب لوگوں کے ووٹ پر ڈاکہ ڈالتے ہو، ان پر ظلم کرتے ہو تو اسی طرح کے واقعات جنم لیتے ہیں۔ pic.twitter.com/xQYwJwPSwx
मरियम नवाज ने अपने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है। इस ट्वीट में नजर आ रहा है कि पोलिंग बूथ पर कुछ लोग बैठे हैं। मरियम नवाज का कहना है कि इस वीडियो में नजर आ रहा है कि शेख सोली प्राइमरी स्कूल में पोलिंग स्टाफ पीटीआई के लिए बैलेट पेपर में हेराफेरी कर रहे हैं।
Video of polling staff stamping ballots for PTI at Sheikh Soli primary school polling station, Forward Kahuta. Same was done at the girls school next door.
This video was made by a FC constable who was stopping them. pic.twitter.com/09VrVRrUCM
मरियम नवाज की तरफ से पीओके में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर जो वीडियो शेयर किया गया है उसे लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। मरियम नवाज की आलोचना भी हो रही है। पाकिस्तान की पत्रकार जावरिया सिद्दीकी ने ट्वीट किया कि ‘देश से बढ़कर राजनीति नहीं है। कायदे आजम ने कश्मीर को पाकिस्तान की जीनवदायिनी घोषित किया था।’ वहीं पाकिस्तानी अभिनेत्री शहर शिनवारी ने ट्वीट किया कि ‘सत्ता की भूख ने आपको इतना अंधा कर दिया है कि अब आप देश को तोड़ने की बात करने लगी हैं. आप इस देश के दूसरे शेख मुजीब बनने जा रही हैं।’
बता दें कि पीओके में रविवार को वोटिंग हुई थी। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के नेतृ्त्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (PTI) ने 25 सीटों पर जीत हासिल की है। बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी को 9 सीटें और मरियम नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन को छह सीटों पर जीत मिली है।
संबंधित खबरें
[ad_2]
Source link