नवजोत सिद्धू की बड़ी चेतावनी: हालात न सुधरे तो पंजाब में होगा गृह युद्ध; रहने लायक नहीं रहेगा; विस कार्रवाई लाइव दिखाने की मांग

नवजोत सिद्धू की बड़ी चेतावनी: हालात न सुधरे तो पंजाब में होगा गृह युद्ध; रहने लायक नहीं रहेगा; विस कार्रवाई लाइव दिखाने की मांग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • If The Situation Does Not Improve, There Will Be A Civil War In Punjab; Will Not Be Able To Live; Demand To Show Vis Action Live

चंडीगढ़39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू की बड़ी चेतावनी: हालात न सुधरे तो पंजाब में होगा गृह युद्ध; रहने लायक नहीं रहेगा; विस कार्रवाई लाइव दिखाने की मांग

पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू ने बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर हालात न सुधरे तो पंजाब में गृह युद्ध होगा। पंजाब रहने लायक नहीं रहेगा। सिद्धू ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ‘पंजाब देश का सबसे ज्यादा कर्जाई राज्य है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 तक पंजाब पर 4 लाख करोड़ कर्ज होगा।’ सिद्धू गुरुवार को पंजाब विधानसभा सेशन के बीच में पत्रकारों से बात करने आए थे। इसमें उन्होंने विधानसभा की कार्रवाई का लोकसभा की तरह लाइव टेलीकास्ट करने की मांग की।

राज्य की आर्थिक हालत पर सिद्धू ने कहा- ‘हमारा 24% इनकम सिर्फ ब्याज चुकाने में जा रहा है। पंजाब एक आदमी पर सिर्फ 870 रुपए खर्च करता है, जबकि अन्य राज्यों की औसत 3,500 रुपए हैं। सबसे ज्यादा गोवा 14,804 और हरियाणा 6,038 रुपए खर्च करता है।’

सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार सस्ते पेट्रोल-डीजल पर 6 हजार करोड़ रुपए, सस्ती बिजली पर 3 हजार करोड़ और फ्री बिजली पर 2,600 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।

आंदोलन खत्म होने के बाद भी नहीं सुधरेगी किसानों की दशा

सिद्धू ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म होने के बाद भी खुदकुशी नहीं रूकेगी। केंद्र ने यूरोप के फेल सिस्टम को थोपने की कोशिश की है। उन्होंने पूछा कि पिछले 20 साल में कौन सी कृषि नीति आई, जिसमें किसानों के लाभ के बारे में योजना बनी हो। उन्होंने केंद्र के कानून को 2013 में बादल सरकार के पंजाब फार्मिंग एक्ट की नकल बता कहा कि बादल सरकार ने किसान के लिए कैद रखी थी, लेकिन केंद्र ने ऐसा नहीं किया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *