नवजोत सिद्धू का नया सियासी दांव: मोहाली में लेबर चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंचे; शहरी रोजगार गारंटी मिशन की घोषणा की

नवजोत सिद्धू का नया सियासी दांव: मोहाली में लेबर चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंचे; शहरी रोजगार गारंटी मिशन की घोषणा की

[ad_1]

चंडीगढ़30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू का नया सियासी दांव: मोहाली में लेबर चौक पर मजदूरों से मिलने पहुंचे; शहरी रोजगार गारंटी मिशन की घोषणा की

मोहाली के मदनपुरा चौक पर मजदूरों से मिलते नवजोत सिद्धू।

पंजाब में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए प्रदेश प्रधान नवजोत सिद्धू ने नया सियासी दांव खेला है। शुक्रवार को सिद्धू अचानक मोहाली के लेबर चौक पर पहुंच गए, जहां मजदूरों से मुलाकात के बाद सिद्धू ने पंजाब में शहरी रोजगार गारंटी मिशन (UEGM) का ऐलान कर दिया।

सिद्धू ने कहा कि इस मिशन के तहत हर मजदूर का गरीबी रेखा से नीचे (BPL) कार्ड बनेगा। उन्हें मुफ्त सेहत और शिक्षा समेत कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। सिद्धू ने कहा कि कतार के आखिर में खड़े मजदूर सबसे ज्यादा नजरअंदाज किए गए हैं, जिनके लिए वह पंजाब मॉडल में यह नई स्कीम लेकर आए हैं।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते नवजोत सिद्धू।

चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते नवजोत सिद्धू।

कंस्ट्रक्शन सेस इकट्‌ठा किया लेकिन किसको दिया?
सिद्धू ने सरकार पर भी सवाल उठाए कि कंस्ट्रक्शन सेस इकट्‌ठा किया जाता है। यह सेस कंस्ट्रक्शन वर्करों के लिए ही होता है। लेकिन यह किसको दिया गया? जब किसी की रजिस्ट्रेशन ही नहीं तो फिर फायदा किसी को कैसे मिलेगा? उन्होंने मौजूदा सरकार के मजदूरों को 3100 रुपए देने के दावे पर कहा कि पंजाब में सिर्फ 1% मजदूर ही रजिस्टर्ड हैं तो फिर किसी को फायदा कैसे मिलेगा?।

कैप्टन को फिर कठपुतली कहा
सिद्धू ने कहा कि पिछले साढ़े 4 साल कैप्टन अमरिंदर सिंह सत्ता में रहे। वह जान बचाने के लिए कठपुतली की तरह नाचते रहे। मजदूरों और पल्लेदारों के लिए कोई काम नहीं किया गया। सिद्धू इससे पहले भी कहते रहे कि कैप्टन भाजपा के इशारे पर काम करते रहे। कैप्टन की अकाली दल से साठगांठ थी।

हमारे लिए बाहरी कोई मुद्दा नहीं
पंजाब में पंजाबी और बाहरी को लेकर चल रही जंग को लेकर सिद्धू ने कहा कि हमारे लिए ऐसा कुछ नहीं है। इससे पहले अकाली दल लगातार पंजाबियों पर दांव खेल रहा है। वहीं CM चरणजीत चन्नी ने भी आम आदमी पार्टी को बाहरी बताकर सवाल उठाए। चन्नी ने कहा कि पंजाब पर कुछ बाहरी लोग राज करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *