नई सियासी पारी के लिए एक्टिव हुए कैप्टन: चंडीगढ़ में पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का उद्घाटन आज; सांसद पत्नी के साथ आने पर रहेगी नजर

नई सियासी पारी के लिए एक्टिव हुए कैप्टन: चंडीगढ़ में पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का उद्घाटन आज; सांसद पत्नी के साथ आने पर रहेगी नजर

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Assembly Polls 2022; Captain Amarinder Singh New Party Punjab Lok Congress Office Inaugurated In Chandigarh

चंडीगढ़39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नई सियासी पारी के लिए एक्टिव हुए कैप्टन: चंडीगढ़ में पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का उद्घाटन आज; सांसद पत्नी के साथ आने पर रहेगी नजर

कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का चंडीगढ़ में खुला ऑफिस।

पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद नई सियासी पारी के लिए एक्टिव हो गए हैं। सोमवार यानी आज उनकी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के ऑफिस का उद्घाटन होगा। दोपहर 12 बजे अमरिंदर ही इसका उद्घाटन करेंगे। चंडीगढ़ के सेक्टर 9D स्थित ऑफिस ही पार्टी का हेडक्वार्टर होगा। यहां 2022 में होने वाले पंजाब चुनाव के लिए सियासी रणनीति बनेगी।

इस दौरान सबसे अहम बात कैप्टन के साथ आने वाले नेताओं की होगी। उनकी सांसद पत्नी परनीत कौर और कांग्रेसी उनके साथ आते हैं या नहीं, इस पर सबकी नजर रहेगी। हालांकि कैप्टन कह चुके हैं कि पंजाब चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कांग्रेसी उनकी पार्टी में आएंगे।

कैप्टन BJP से सीट शेयरिंग कर पंजाब में 2022 का चुनाव लड़ेंगे।

कैप्टन BJP से सीट शेयरिंग कर पंजाब में 2022 का चुनाव लड़ेंगे।

परनीत को जारी हो चुका नोटिस
कैप्टन की पटियाला से सांसद पत्नी परनीत कौर को कांग्रेस नोटिस जारी कर चुकी है। परनीत लगातार कैप्टन का समर्थन कर रही हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर भी ‘कैप्टन फॉर 2022’ की फोटो लगा दी थी। वह कांग्रेस को ही मजबूर कर रही हैं कि उन्हें निकाल दें ताकि वह सांसद बनी रहें।

जल्द दिल्ली जाएंगे अमरिंदर
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब चुनाव BJP और बागी अकालियों के साथ मिलकर 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए अमरिंदर अगले 2-3 दिनों में दिल्ली जाएंगे। जहां उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय प्रधान जेपी नड्‌डा से मुलाकात होगी। इसके अलावा सुखदेव सिंह ढींडसा की अगुवाई वाली शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ भी सीट शेयरिंग होगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *