देहरादून पहुंचे केजरीवाल: चुनाव जीतने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा; किसानों के पुराने बिल माफ होंगे, पॉवर कट से भी निजात का दावा

देहरादून पहुंचे केजरीवाल: चुनाव जीतने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा; किसानों के पुराने बिल माफ होंगे, पॉवर कट से भी निजात का दावा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Arvind Kejriwal: Uttarakhand AAP CM Candidate Ajay Kothiyal | Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal In Dehradun Today

देहरादून3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
देहरादून पहुंचे केजरीवाल: चुनाव जीतने पर हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा; किसानों के पुराने बिल माफ होंगे, पॉवर कट से भी निजात का दावा

उत्तराखंड में 2022 में होने विधानसभा चुनाव के लिए केजरीवाल ने देहरादून में प्रेस कांफ्रेस की और CM कैंडिडेट के लिए सेना से रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल के नाम का ऐलान किया।

उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को देहरादून पहुंचे। केजरीवाल ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री देने का वादा दोहराया। साथ ही पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर सेना से रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को प्रोजेक्ट करने का ऐलान किया।

किसानों के पुराने बिल माफ होंगे
केजरीवाल जुलाई में ही उत्तराखंड के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पार्टी चुनाव जीतती है किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और पुराने बिल माफ किए जायेंगे। राज्य को पावर कट से भी आजादी मिलेगी ।

धार्मिक स्थलों में सुधार का वादा
केजरीवाल ने उत्तराखंड को दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की बात कही। ठीक व्यवस्था से दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 गुनी की जा सकती है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। दिल्ली देश की प्रशासनिक राजधानी होगी और उत्तराखंड दुनिया के हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी होगी ।

फौज में रहे हैं आप के CM कैंडिडेट
केजरीवाल ने कहा कि कोठियाल वो शख्स हैं जिन्होंने फौज में रहकर देश सेवा की। जान की बाजी लगाकर पाकिस्तान और आतंकवादियों का सामना किया। उत्तराखंड के लोगों को ऐसे देशभक्त की जरूरत है। कर्नल अजय कोठियाल ने जिम्मेदारी दिए जाने पर केजरीवाल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मिलना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है।

सेना में नौकरी के दौरान कोठियाल ने जनता को कठिनाईयों का सामना करते देखा है। वह उतराखंड में विकास के लिए काम करना चाहते हैं।

सेना में नौकरी के दौरान कोठियाल ने जनता को कठिनाईयों का सामना करते देखा है। वह उतराखंड में विकास के लिए काम करना चाहते हैं।

केदारनाथ आपदा के बाद बेहतर काम किया
अजय कोठियाल इंडियन आर्मी से रिटायर्ड हैं। उत्तरकाशी में नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग (NIM) के प्रिंसिपल रह चुके कोठियाल ने इसी साल 20 अप्रैल को आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। कोठियाल ने 2013 के केदारनाथ हादसे में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए बेहतर काम किया था। इस वजह से जनता के बीच लोकप्रिय हैं। फिलहाल अपने यूथ फाउंडेशन के जरिए वह युवाओं को सेना से जुड़ने के लिए ट्रेन और मोटिवेट करते हैं। कुछ हफ्तों पहले आप ने गंगोत्री उपचुनाव के उम्मीदवार के तौर पर कोठियाल के नाम की घोषणा की थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *