देश में बढ़ी महंगाई: रिटेल महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91% हुई, अक्टूबर में ये 4.48% थी

देश में बढ़ी महंगाई: रिटेल महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91% हुई, अक्टूबर में ये 4.48% थी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • India CPI Inflation Rate November 2021; Retail Inflation Rate At Inflation Rises To 4.91

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
देश में बढ़ी महंगाई: रिटेल महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91% हुई, अक्टूबर में ये 4.48% थी

कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 4.91% हो गई। अक्टूबर में यह 4.48% दर्ज की गई थी। महंगाई के आंकड़े लगातार पांचवें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कम्फर्ट जोन में बने हुए हैं। RBI का महंगाई दर को 4% (प्लस या माइनस 2%) पर बनाए रखने का लक्ष्य है।

अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर 4.48% थी। जबकि इससे पहले अगस्त में 5.30% थी जबकि जुलाई में यह 5.59% थी। वहीं एक साल पहले की समान अवधि में रिटेल महंगाई दर 6.93% थी।

महीने-दर महीने आधार पर महंगाई दर

  • फूड इन्फ्लेशन नवंबर में बढ़कर 1.87% हो गई, जो अक्टूबर में 0.85% थी।
  • वेजिटेबल इन्फ्लेशन नवंबर में -22.47% रही, जो अक्टूबर में -19.43% थी।
  • पल्सेज इन्फ्लेशन अक्टूबर में 5.42% थी जो नवंबर में घटकर 3.18% हो गई।
  • क्लोदिंग एंड फुटवेयर इन्फ्लेशन नवंबर में 7.94% के अक्टूबर मुकाबले 7.39% रही।
  • फ्यूल एंड लाइट इन्फ्लेशन नवंबर में 13.35 रही जो अक्टूबर में 14.35% थी।
  • हाउसिंग इन्फ्लेशन नवंबर में 3.66% के अक्टूबर मुकाबले 3.58% रही।

आने वाले महीनों में और बढ़ सकती है महंगाई
हाल ही में RBI की मीटिंग में गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा था कि CPI आधारित मुद्रास्फीति के चालू वित्त वर्ष यानी 2021-21 की तीसरी तिमाही में 5.1% और चौथी तिमाही में 5.7% रहने का अनुमान है( कुल मिलाकर इसके 2021-22 में 5.3 प्रतिशत रहने की संभावना है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *