दुष्कर्म केस में बढ़ सकती हैं विधायक बैंस की मुश्किलें: हाईकोर्ट ने कहा- मामले की जांच में लाई जाए तेजी, ढील बरतने पर जांच अधिकारी को बदलने के आदेश
[ad_1]
लुधियाना3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधायक सिमरजीत सिंह बैंस। फाइल फोटो
लोक इंसाफ पार्टी (लिप) के अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र आत्म नगर से विधायक सिमरजीत सिंह बैंस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिए हैं कि इनके खिलाफ दर्ज हुए दुष्कर्म के मामले की जांच में तेजी लाई जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जांच अधिकारी को भी बदल दिया जाए। अगर जांच सही ढंग से नहीं होती है तो यह मामला सीबीआई को दिया जा सकता है। हाल ही में सिमरजीत सिंह बैंस के खिलाफ दर्ज हुए मामलों का ब्यौरा पंजाब सरकार की तरफ से अदालत में दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि विधायक के खिलाफ 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उनकी जांच चल रही है। हाईकोर्ट के जस्टिस कर्मजीत सिंह और राजन गुप्ता की खंडपीठ ने इस रिपोर्ट के बाद यह सख्त टिप्पणी की है। हाईकोर्ट के जजों का कहना है कि अगर विधायक के खिलाफ दर्ज मामले की जांच इस तरह से धीमी होगी को इसका कोई फायदा नहीं है। हाईकोर्ट के इस सख्त रवैये के बाद सरकार ने ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
साल पहले शिकायत, जुलाई में दर्ज हुआ था मामला
विधायक सिमरजीत बैंस के ही एरिया की एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसका प्लाट की खरीद-फरोख्त को लेकर किसी से झगड़ा चल रहा था। इस कारण वह विधायक सिमरजीत बैंस के संपर्क में आई थी। इसके बाद उसका शरीरक शोषण किया गया है। शिकायत के बावजूद मामला दर्ज नहीं हुआ। इसके बाद से महिला 4 माह से महिला पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना भी लगाकर बैठी हुई है। अदालत के आदेश पर विधायक सिमरजीत सिंह बैंस और उनके रिश्तेदारों पर 10 जुलाई को आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। मगर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता की तरफ से हाईकोर्ट में इसकी शिकायत देकर पक्षपात का भी आरोप लगाया है।
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता।
सरकारी दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिसः पीड़िता
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता का कहना है कि विधायक के सिर पर सरकार का पूरा हाथ है। यही कारण है कि उनका बचाव करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने पहले तो मामला दर्ज नहीं किया और जांच के नाम पर मामले को लटकाया गया है। पहले भी अदालत ने ही मामला दर्ज करवाया था और अब अदालत की फटकार के बाद जांच तेज हो सकती है। जिससे उन्हें कहीं न कहीं इंसाफ की उमीद है।
पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, कुछ उम्मीद बंधी हैः ढांडा
शिरोमणी अकाली दल के नेता और वकील हरीष राय ढांडा का कहना है कि सिमरजीत सिंह बैंस की मंत्रियों से नजदीकियां हैं और यही कारण है कि पुलिस की कार्रवाई बेहद ढीली चल रही है। हमने पुलिस के साथ साथ अदालत को सभी सबूत दिए हैं और मांग की है कि बैंस की गिरफ्तारी होनी चाहिए। मगर पुलिस जांच का हवाला देकर गिरफ्तारी नहीं की है।
[ad_2]
Source link