दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना की धूम PHOTOS: तेजस ने बुर्ज खलीफा के ऊपर भरी उड़ान, UAE की एयर फोर्स के साथ सूर्यकिरण ने किया फ्लाईपास्ट

दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना की धूम PHOTOS: तेजस ने बुर्ज खलीफा के ऊपर भरी उड़ान, UAE की एयर फोर्स के साथ सूर्यकिरण ने किया फ्लाईपास्ट

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Dubai UAE Suryakirans And Tejas Aircraft | Indian Air Force IAF Dubai’s Air Show 2021 | Biennial Air Show Penultimate Day Suryakiran Aerobatics

दुबई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दुबई एयर शो में भारतीय वायु सेना की धूम PHOTOS: तेजस ने बुर्ज खलीफा के ऊपर भरी उड़ान, UAE की एयर फोर्स के साथ सूर्यकिरण ने किया फ्लाईपास्ट

पिछले 5 दिनों से दुबई में जारी एयरशो गुरुवार को खत्म हो गया। एयरशो के आखिरी दिन भारतीय वायुसेना के तेजस और सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट की धूम रही। सूर्यकिरण एरोबेटिक्स टीम ने UAE की अल फुर्सन डिस्प्ले टीम के साथ मिलकर फ्लाईपास्ट किया। दुबई में यह एयर शो हर 2 साल में आयोजित किया जाता है।

भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने जब UAE की अल फुरसान टीम के साथ अपना जलवा दिखाया तो एयर शो देख रहे लोग देखते ही रह गए।

भारतीय वायुसेना के सूर्यकिरण एयरक्राफ्ट ने जब UAE की अल फुरसान टीम के साथ अपना जलवा दिखाया तो एयर शो देख रहे लोग देखते ही रह गए।

दुबई एयर शो की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस बार इसमें 140 से ज्यादा देशों के नागरिक और सैन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।

दुबई एयर शो की शुरुआत 1989 में हुई थी। इस बार इसमें 140 से ज्यादा देशों के नागरिक और सैन्य प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया।

सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक 132 ने दुबई के बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह और बुर्ज अल अरब पर अल फुरसान के 7 एर्मैची MB-339 के साथ एक साथ उड़ान भरी।

सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक 132 ने दुबई के बुर्ज खलीफा, पाम जुमेराह और बुर्ज अल अरब पर अल फुरसान के 7 एर्मैची MB-339 के साथ एक साथ उड़ान भरी।

तेजस विमान की भारत के बाहर यह चौथी उड़ान थी। तेजस इससे पहले यह श्रीलंका, बहरीन और मलेशिया एयरो एक्सपो में भी हिस्सा ले चुका है।

तेजस विमान की भारत के बाहर यह चौथी उड़ान थी। तेजस इससे पहले यह श्रीलंका, बहरीन और मलेशिया एयरो एक्सपो में भी हिस्सा ले चुका है।

रविवार 14 नवंबर को दुबई के अल मकतूम हवाई अड्डे पर एयर शो की शुरुआत की गई थी। गुरुवार को यह खत्म हुआ। दुबई एयर शो मध्य पूर्व का प्रमुख एयरोस्पेस इवेंट है।

रविवार 14 नवंबर को दुबई के अल मकतूम हवाई अड्डे पर एयर शो की शुरुआत की गई थी। गुरुवार को यह खत्म हुआ। दुबई एयर शो मध्य पूर्व का प्रमुख एयरोस्पेस इवेंट है।

एयर शो का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया।

एयर शो का उद्घाटन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने किया।

दुबई एयर शो में भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने पहली बार हिस्सा लिया है। राफेल लड़ाकू विमान आने के बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत में बढ़ोतरी हुई है।

दुबई एयर शो में भारत के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने पहली बार हिस्सा लिया है। राफेल लड़ाकू विमान आने के बाद भारतीय एयरफोर्स की ताकत में बढ़ोतरी हुई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *