दिल्ली में 9 साल की मासूम से दरिंदगी: बच्ची से श्मशान में दुष्कर्म; हत्या और फिर वहीं कर दी अंत्येष्टि, कर्मकांड कराने वाले पुजारी समेत 4 गिरफ्तार

दिल्ली में 9 साल की मासूम से दरिंदगी: बच्ची से श्मशान में दुष्कर्म; हत्या और फिर वहीं कर दी अंत्येष्टि, कर्मकांड कराने वाले पुजारी समेत 4 गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Rape Of A Child In A Crematorium; Murdered And Then Cremated There, 4 Arrested Including The Priest Who Conducted The Rituals

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली में 9 साल की मासूम से दरिंदगी: बच्ची से श्मशान में दुष्कर्म; हत्या और फिर वहीं कर दी अंत्येष्टि, कर्मकांड कराने वाले पुजारी समेत 4 गिरफ्तार

ओल्ड नांगल गांव में बच्ची श्मशान में वाॅटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी, तभी उसके साथ दरिंदगी की गई। फाइल फोटो

दिल्ली में नाै साल की बच्ची से श्मशान में दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उसकी हत्या कर उसका वहीं चुपचाप अंतिम संस्कार करा दिया गया। घटना सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस ने अंतिम संस्कार कराने वाले पुजारी और श्मशान के तीन कर्मचारियाें काे गिरफ्तार किया है। दिल्ली महिला आयाेग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मामले में जांच शुरू करते हुए दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) काे पांच अगस्त की दाेपहर काे तलब किया है। ओल्ड नांगल गांव में बच्ची श्मशान में वाॅटर कूलर से ठंडा पानी लेने गई थी, जब उसके साथ दरिंदगी की गई।

वह वहीं पास ही परिवार के साथ रहती थी। डीसीपी इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक बच्ची रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वहां गई। करीब छह बजे पुजारी और उसके साथियाें ने लड़की की मां को फोन किया और बुलाकर उसका शव दिखाया। उन्होंने दावा किया कि कूलर से पानी पीने के दौरान बिजली का करंट लगने से लड़की की मौत हो गई।

उन्होंने उसकी कलाई और कोहनी पर जलने के निशान भी दिखाए। परिवार वालों से आरोपियों ने यहां तक कह दिया कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचता है, तो शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा। वहां डॉक्टर उसके महत्वपूर्ण अंगों को निकालकर बेच देंगे। इस तरह उन्हाेंने बच्ची के परिवार काे डरा-धमका कर अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया।

विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि बाद में पीड़ित परिवार काे संदेह हुआ और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्हाेंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाेगाें काे समझा बुझा कर पीड़ित मां का बयान दर्ज किया। रात में ही फाॅरेंसिक टीम ने बच्ची के अवशेष और अन्य सबूत इकट्ठे किए। पुजारी सहित चाराें काे गिरफ्तार किया गया। सोमवार काे पॉक्सो (बच्चों को यौन अपराध से बचाने वाला कानून) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार चार आरोपियों की पहचान पुजारी राधेश्याम (55) और सलीम, लक्ष्मीनारायण और कुलदीप के रूप में हुई है।

राज्यसभा में काम रोक बहस कराने का नोटिस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपियों काे मृत्युदंड की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कानून और व्यवस्था काे लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गाेहिल ने मंगलवार को राज्यसभा में काम रोक कर घटना पर बहस कराने का नाेटिस दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *