दिल्ली में फिर कांपी धरती: दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, 3.7 तीव्रता मापी गई

दिल्ली में फिर कांपी धरती: दिल्ली-NCR में देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, 3.7 तीव्रता मापी गई

[ad_1]

दिल्ली30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर बताया जा रहा है। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

भूकंप का केंद्र हरियाणा में झज्जर बताया जा रहा है। -फाइल फोटो

दिल्ली-NCR में सोमवार रात करीब 10:36 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी गई। बीते कुछ महीनों में इस इलाके में कई बार हल्का भूकंप आया है। अब तक कहीं किसी नुकसान की खबर नहीं है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इसका केंद्र हरियाणा में झज्जर के 10 किलोमीटर नॉर्थ में था। दिल्ली से इसकी दूरी 54 किलोमीटर है।

ऐसे लगाते हैं भूकंप की तीव्रता का अंदाजा
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा उसके केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। सैकड़ों किलोमीटर तक फैली इस लहर से कंपन होता है। धरती में दरारें तक पड़ जाती हैं। भूकंप का केंद्र कम गहराई पर हो तो इससे बाहर निकलने वाली ऊर्जा सतह के काफी करीब होती है, जिससे बड़ी तबाही होती है।

भारतीय उपमहाद्वीप में कई जगह भूकंप का खतरा
भारत को भूकंप के खतरे के आधार पर जोन-2, 3, 4 और 5 में बांटा गया है। जोन-2 सबसे कम खतरे वाला और जोन-5 सबसे ज्यादा खतरे वाला जोन माना जाता है। दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्से सीमित खतरे वाले जोन-2 में आते हैं। मध्य भारत भी कम खतरे वाले जोन-3 में आता है।

वहीं, जोन-4 में जम्मू और कश्मीर का कुछ हिस्सा, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तर बंगाल, दिल्ली, महाराष्ट्र शामिल हैं। जोन-5 में जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी और मध्य हिमालय, उत्तर और मध्य बिहार, उत्तर-पूर्व भारत, कच्छ का रण और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह आते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *