दिल्ली में एयर पॉल्यूशन बढ़ा: दिवाली के दीयों से पहले ही दिल्ली में प्रदूषण का अंधेरा, 2019 के मुकाबले आधी आतिशबाजी भी हुई तो मुसीबत तय
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Delhi Overall Air Quality । Very Poor । Air Quality । Weather Forecasting & Research । SAFAR ।
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फोटो दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के क्षेत्र का है।
दिल्ली में दिवाली की रात से पटाखे फूटने और आतिशबाजी से पहले ही वायु प्रदूषण का असर दिखना शुरू हो गया। गुरुवार सुबह से ही आसमान में धुंध छा गई। दिल्ली में हवा का स्तर खराब होकर 363 AQI पर पहुंच गया।
मौसम और प्रदूषण का हाल बताने वाली संस्था सफर के मुताबिक 2019 के मुकाबले इस बार दिल्ली के लोगों ने आधी मात्रा में भी आतिशबाजी की तो राजधानी में वायु प्रदूषण से हालात खराब होना तय है।
दिवाली के पहले इसलिए बढ़ा प्रदूषण
4 नवंबर की सुबह से ही दिल्ली में वायु प्रदूषण का असर दिखना शुरू हो गया। गुरुवार को हवाओं का रुख बदल गया और पराली का धुआं दिल्ली पहुंचने लगा।
PM 2.5 का स्तर बेहद खराब रहने की उम्मीद
सफर के मुताबिक दिल्ली और NCR क्षेत्र में आतिशबाजी न होने पर भी 4 से 6 नवंबर तक AQI 370 के आसपास रह सकता है। वहीं, PM 2.5 का स्तर बेहद खराब श्रेणी में रहने की उम्मीद है।
पराली का प्रदूषण 38% असर दिखा सकता है
पराली का धुआं भी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। 6 नवंबर तक इसके और बढ़ने की आशंका है। सफर ने पहले ही अनुमान लगाया गया था कि 4 से 6 नवंबर तक दिवाली के पटाखों के प्रदूषण के अलावा पराली का प्रदूषण भी 20 से 38 प्रतिशत तक असर दिखा सकता है।
[ad_2]
Source link