दिल्ली पुलिस लखनऊ आई: पिछले साल बलरामपुर में मिले मानव बम जैकेट को लेकर अलकायदा आतंकियों से पूछताछ करेगी, उमर हलमंडी का खंगालेगी ब्योरा

दिल्ली पुलिस लखनऊ आई: पिछले साल बलरामपुर में मिले मानव बम जैकेट को लेकर अलकायदा आतंकियों से पूछताछ करेगी, उमर हलमंडी का खंगालेगी ब्योरा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Lucknow
  • Interrogation With Terrorists In Lucknow: Delhi Police Special Cell Will Interrogate Terrorists Minhaj Ahmed And Maseeruddin About Their Master Umar Halmandi

लखनऊएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र से 11 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे।  - Dainik Bhaskar

आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र से 11 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे। 

उत्तर प्रदेश को दहलाने की साजिश रचने के मामले में अलकायदा की विंग अंसार अलकायदा हिंद (AGH) के गिरफ्तार दोनों आतंकियों से पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंगलवार रात लखनऊ पहुंची। दिल्ली पुलिस को काफी समय से इनके आका गजवातुल हिंद के कमांडर उमर हलमंडी की तलाश है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दोनों आतंकियों से पिछले साल यूपी के बलरामपुर में बरामद हुए मानव बम जैकेट के बारे में टीम पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से गिरफ्तार किए गए आतंकी मिनहाज और मुशीर के बयान पिछले साल दिल्ली पुलिस को दिए यूसुफ के बयान से मिल रहे हैं।

इसलिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DSP पीके कुशवाहा की 3 सदस्यीय टीम पूछताछ के लिए लखनऊ पहुंची है। बता दें, दोनों आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र से 11 जुलाई को गिरफ्तार हुए थे।

23 अगस्त को बलरामपुर से गिरफ्तार हुआ था आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम
पिछले साल 23 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम को गिरफ्तार किया था। यूसुफ यूपी के बलरामपुर जिले का रहने वाला था। दिल्ली पुलिस ने उसके बलरामपुर स्थित घर की तलाशी ली तो दो मानव जैकेट बम, भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने का सामान और पाकिस्तानी झंडे बरामद हुए थे। यूसुफ ने पूछताछ में बताया था कि वह उमर हलमंडी को रिपोर्ट करता है। इसके बाद से दिल्ली पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

आतंकियों के निशाने पर थी राम जन्मभूमि
11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आतंकी मिनहाज अहमद और मसीरुद्दीन उर्फ मुशीर को ATS ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है। IB की रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर पर फैसला आने के बाद से ये आतंकी सीरियल ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे।

इसीलिए अल कायदा का ये मॉड्यूल खड़ा किया गया। इसके लिए पहले नए लड़के भर्ती किए गए, फिर उन्हें फिदायीन दस्ता के लिए तैयार किया गया। इन्हें कम पैसे में बम बनाने के लिए भी प्रशिक्षित किया गया। यह भी पता चला है कि दस्ते में शामिल 7 लड़कों ने दो साल पहले अयोध्या में बाइक से घूमकर राम जन्म भूमि की रेकी भी थी।

उमर हलमंडी पाकिस्तान बार्डर से आपरेट कर रहा है ग्रुप
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि दुबग्गा क्षेत्र में मिनहाज, शकील व मसीरुद्दीन यूपी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। ATS टीम की धरपकड़ में शकील के मौके से भाग निकलने की बात सामने आई।

यह AGH आतंकी संगठन को लीड कर रहा था। जिसे भारत-अफगानिस्तान बॉर्डर पर उमर हलमंडी ऑपरेट कर रहा है। अभी तक इसे यूपी संभल का आसिम उमर चला रहा था। जिसकी सितंबर 2019 को मौत हो गई थी। इस गिरोह को सितंबर 2014 को इंडिया में आतंकी गतिविधियां संचालित करने के लिए अल जवाहरी ने शुरू किया था। हलमंडी ने ही शकील व मिनहाज के साथ गिरोह को यूपी में खड़ा किया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *