तड़पते हुए व्यक्ति का वीडियो और निहंग सिंघाें का कबूलनामा: चार घंटे बेरीगेट से लटकता रहा शव, पुलिस आने पर भी नहीं उतारने दिया

तड़पते हुए व्यक्ति का वीडियो और निहंग सिंघाें का कबूलनामा: चार घंटे बेरीगेट से लटकता रहा शव, पुलिस आने पर भी नहीं उतारने दिया

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana
  • The Dead Body Was Hanging From The Beret For Four Hours, Even After Coming To The Police, It Was Not Allowed To Take Off

लुधियाना5 मिनट पहलेलेखक: दिलबाग दानिश

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के सिंघु बार्डर पर निहंग सिंघों ने श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वाले व्यक्ति की हत्या ही नहीं की ब्ल्कि उसकी वीडियो भी बनाई है। जिसमें व्यक्ति का कबूलनामा है। इसके बाद निहंग सिंघों की भी वीडियो सामने आई है, जिसमें वह हत्या की बात को कबूल रहे हैं। उनकी यह वीडियो लगातार वायरल हो रही है। इस हत्या के बाद से बार्डर पर माहौल काफी तनावपूर्ण है। संयुक्त किसान मोर्चा के ज्यादातर नेता दशहरे के कारण पंजाब और हरियाणा में गए हुए हैं। जबकि वहां पर माहौल तनाव भरा है। उक्त युवक अमृतसर के तरनतारन का बताया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले निहंग सिंघों की स्थानीय लोगों से हाथा पाई। संघर्ष करने आए किसानों और नेताओं से नोक झोक होती आई है और वह अपने गर्म मिजाज के कारण चर्चा में रहे हैं। दम तोड़ते हुए व्यक्ति की वीडियो वायरलएक वीडियो सामने आया है जिसमें उक्त व्यक्ति खून से लथ पथ तड़प रहा है और लोग उसकी वीडियो बना रहे हैं। उससे पूछा जा रहा है कि तू कौन है और कहां से आया था और उसे कबूल करने के लिए कहा जा रहा है कि उसने बेअदबी की है। मगर वह कहता है कि सच्चे पातशाह गुरु तेग बहादुर मेरे प्यारे सिंघों को मेरा वद करने की आज्ञा बख्श और मुझे अपने चरणों में स्थान दो, मैं कबूल करता हूं……सिंघों ने मेरा हाथ काटा है। इसके बाद वहां मौजूद लोगों की आवाजें, अपना नाम भी बता कहां से आया है किसने भेजा है, क्या करतूत की है। निहंग सिंघों का कबूलनामा, वीडियो में यह बोले निहंग सिंघउक्त व्यक्ति की तड़पते हुए की वीडियो में ही अंत में एक निहंग सिंह की वीडियो है, जिसमें वह कह रहा है कि जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, सिंघू बार्डर पर इस पापी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की, फौज ने इसका हाथ काट दिया और टांग भी काट दी है। वह अधूरे लफ्जों में पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाओं पर भी बोलता है और वीडियो कट जाती है। चार घंटे बेरीगेट से लटकती रही लाशवहां मौजूद प्रतक्षदर्शियों ने कहा है कि लाश को सुबह करीबन साढ़े पांच बजे किसान मोर्चा की स्टेज के पास लगे बेरीगेट से लटका दिया गया था। इसके बाद वहां पर आए पत्रकारों को फोटो तक नहीं खींचने दी गई। थाना कुंडली पुलिस को इसकी सूचना मिली तो कुंडली पुलिस थाने से इंस्पेक्टर रवि कुमार मौके पर पहुंचे। मगर उसकी लाश को नहीं उतारने दिया गया। किसी तरह किसान नेता बीच में पड़े और नौ बजे के करीब शव को नीचे उतारा जा सका।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *