तेल कंपनी की रेवाड़ी-पानीपत पाइप लाइन में चोरी की कोशिश: चांदावास में खेत में गड्ढा खोदकर लगा दी Valve, सायरन बजते ही हुए फरार; केस दर्ज करके जांच में जुटी पुलिस
[ad_1]
रेवाड़ी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रेवाड़ी जिले के गांव चांदावास के खेत में तेल चुराने के लिए खोदे गए गड्ढे को भरती जेसीबी।
हरियाणा के रेवाड़ी से पानीपत तक जा रही IOCL (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) तेल पाइप लाइन में एक बार फिर सेंध लगाई गई। रेवाड़ी के गांव चांदावास के खेतों से गुजर रही इस तेल पाइप लाइन में तेल चोरी करने वाले गिरोह ने मिट्टी को हटाकर गड्ढा खोदकर वॉल भी लगा दिया था, लेकिन पाइप लाइन के लीकेज होते ही इसका सायरन IOCLके रेवाड़ी स्थित डिपो पर बज गया। उसके बाद गिरोह तेल चोरी करने से पहले ही फरार हो गया। IOCL के अधिकारियों की शिकायत पर रामपुरा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।
रामपुरा थाना पुलिस के अनुसार जयपुर-रेवाड़ी-पानीपत तेल पाइप लाइन रेवाड़ी से होकर गुजर रही हैं। मेन रोड से 30 फीट अंदर पवन कुमार के खेत में करीब 6 फीट गहरा गड्ढा खोदकर गुरुवार की रात बदमाशों ने इस तेल पाइप लाइन में सेंध लगाई। तेल निकालने के लिए बकायदा बदमाशों ने पाइप लाइन में छेद कर वॉल भी लगा दिया था। लेकिन इसी बीच पाइप लाइन के लीकेज होते ही सायरन बज गया। बदमाशों को भी इसकी भनक लग गई। यही कारण रहा कि पाइप लाइन में वॉल लगा छोड़ गिरोह के सदस्य मौके से फरार हो गए।
सूचना के बाद आईओसी के अधिकारी पुलिस को साथ लेकर चांदावास पहुंचे, जहां खेत में बड़ा गड्ढा दिखाई दिया। साथ ही पाइप लाइन लीकेज थी। उसके बाद आईओसी के कर्मचारियों ने शुक्रवार को इस लीकेज पाइप लाइन को ठीक किया। इसके साथ ही रामपुरा थाना में शिकायत दर्ज कराई। रामपुरा थाना पुलिस ने IOCLके प्रचालन प्रबंधक रविन्द्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ (क) धारा न. 15 व 16 पट्रोलियम एवं मिनिरल पाइप लाइन एक्ट 2021 (ख), धारा 3 व 4 विस्फोटक पदार्थ 1908 (ग) आईपीसी की धारा 34,379,511 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
दो माह में झज्जर और रेवाड़ी में चौथी वारदात
रेवाड़ी के अलावा झज्जर से भी तेल पाइप लाइन गुजर रही हैं। पिछले कुछ सालों में इन अलग-अलग कंपनी की तेल पाइप लाइनों में सेंध लगाकर कई बार तेल चोरी की वारदातें हुई हैं। पिछले दो माह की बात करें तो झज्जर में एक व रेवाड़ी में पाइप लाइन से तेल चोरी करने के प्रयास की दो वारदातें सामने आ चुकी हैं। चौथी वारदात अब गांव चांदावास के खेतों के नीचे से गुजर रही तेल पाइप लाइन से चोरी करने के प्रयास की सामने आई हैं।
[ad_2]
Source link