टूरिज्म को बूस्ट देगी भारत गौरव ट्रेन: 180 नई ट्रेन चलाएगा रेलवे, लीज पर ले सकेंगी प्राइवेट कंपनियां; यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल जैसी सुविधाएं

टूरिज्म को बूस्ट देगी भारत गौरव ट्रेन: 180 नई ट्रेन चलाएगा रेलवे, लीज पर ले सकेंगी प्राइवेट कंपनियां; यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल जैसी सुविधाएं

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Bharat Gaurav Trains | Ashwini Vaishnaw Announcement | Introduction Of Bharat Gaurav Trains

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
टूरिज्म को बूस्ट देगी भारत गौरव ट्रेन: 180 नई ट्रेन चलाएगा रेलवे, लीज पर ले सकेंगी प्राइवेट कंपनियां; यात्रियों को लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल जैसी सुविधाएं

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को ‘भारत गौरव’ ट्रेनों की शुरुआत करने की घोषणा की। इसके तहत देश में 180 से ज्यादा भारत गौरव ट्रेनें चलाई जाएंगीं। खास बात ये है कि प्राइवेट प्लेयर्स भी इन ट्रेनों को लीज पर ले सकेंगे। ट्रेनों को अपनी पसंद के किसी भी सर्किट पर चला सकेंगे। ट्रेन का रूट, किराया और सर्विस की क्वालिटी भी तय कर सकेंगे।

ट्रेन सर्विस में एक और नया सेगमेंट
रेल मंत्री ने कहा, ‘भारत गौरव ट्रेन सर्विस में एक और नया सेगमेंट है। हमारे देश में इतने सारे कल्चरल हेरिटेज हैं। ये ट्रेनें टूरिस्ट को इन्हीं कल्चरल हेरिटेज वाली जगहों पर लेकर जाएंगीं। ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है।’ बता दें कि इससे पहले पैसेंजर और माल ढुलाई सेगमेंट को भी शुरू किया जा चुका है।

180 से ज्यादा ट्रेनों का आवंटन
रेल मंत्री ने कहा, ‘हमने भारत गौरव ट्रेनों के लिए 180 से ज्यादा ट्रेनों का आवंटन किया है। इनमें 3033 कोच होंगे। ट्रेनों के ऑपरेशन के लिए आवेदन की प्रोसेस भी शुरू हो गई है। हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘स्टेकहोल्डर ट्रेन को मॉडिफाई करेंगे और चलाएंगे। रेलवे मेंटेनेंस, पार्किंग और अन्य सुविधाओं में उनकी मदद करेगा।’

रेलवे लगातार ट्रेन सुविधाएं बढ़ा रहा है। नए विस्टाडोम कोच इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

रेलवे लगातार ट्रेन सुविधाएं बढ़ा रहा है। नए विस्टाडोम कोच इसके बेहतरीन उदाहरण हैं।

भारत गौरव ट्रेन को लीज पर लेने की प्रोसेस

  • इंडिविजुअल, पार्टनरशिप फर्म, कंपनी, सोसाइटी, ट्रस्ट, जेवी/कंसोर्टियम (अनइन्कॉर्पोरेटेड/इन्कॉर्पोरेटेड) आवेदन के लिए पात्र हैं।
  • ट्रेन को लीज पर लेने के लिए 1 लाख रुपए की वन टाइम फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • सभी पात्र आवेदकों को कोच का आवंटन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।
  • सिक्योरिटी डिपॉजिट के टाइम और डेट के आधार पर प्राथमिकता दी जाएगी।
  • ऑपरेटरों को प्रति रैक 1 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा कराना होगा।
  • ट्रेनों को 2-10 सालों के लिए लीज पर लिया जा सकेगा।
  • रेलवे सिर्फ हॉलेज चार्ज और राइट टू यूज फीस लेगा।
  • ऑपरेटरों की सुविधा के लिए रेलवे स्पेशल यूनिट स्थापित की जाएगी।
  • ऑपरेटर्स के पास ट्रेनों के अंदर और बाहर ब्रांडिंग और विज्ञापन की अनुमति होगी।
मुंबई सेंट्रल पर बने पॉड होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

मुंबई सेंट्रल पर बने पॉड होटल जैसी लग्जरी सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल जैसी सुविधाएं

  • हर ट्रेन में दो गार्ड वैन सहित 14-20 कोच होंगे।
  • यात्रियों के पास लग्जरी, बजट कोचों का विकल्प होगा।
  • ट्रेन ऑपरेटर्स को स्टॉपओवर प्लेसेज पर साइटसीइंग, फूड, लोकल ट्रांसपोर्ट, होटल की सुविधा देनी होगी।
  • ऑपरेटर को ऑनबोर्ड एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं भी इसके तहत देनी होंगीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *