टीके पर टालमटोल जारी: सरकार बोली- हर माह 3.5 करोड़ टीके ज्यादा बनेंगे; पर इसकी डेडलाइन नहीं, हर माह कोविशील्ड की 12 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य

टीके पर टालमटोल जारी: सरकार बोली- हर माह 3.5 करोड़ टीके ज्यादा बनेंगे; पर इसकी डेडलाइन नहीं, हर माह कोविशील्ड की 12 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Government Bid 3.5 Crore More Vaccines Will Be Made Every Month; But Its Not A Deadline, Target Of Administering 12 Crore Doses Of Kovishield Every Month

नई दिल्ली5 मिनट पहलेलेखक: पवन कुमार

  • कॉपी लिंक
टीके पर टालमटोल जारी: सरकार बोली- हर माह 3.5 करोड़ टीके ज्यादा बनेंगे; पर इसकी डेडलाइन नहीं, हर माह कोविशील्ड की 12 करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य
  • देश में वैक्सीनेशन कैसे बढ़ेगा… यह अब भी स्पष्ट नहीं

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी कब दूर होगी, इसे लेकर केंद्र सरकार अब भी कोई डेडलाइन नहीं दे पा रही है। संसद में स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने कहा- ‘देश में हर महीने कोविशील्ड की 12 करोड़, कोवैक्सीन की 4.5 करोड़ डोज बनने लगेंगी, यानी कुल 16.5 करोड़ डोज। अभी कोविशील्ड की 11 करोड़ और कोवैक्सीन की 2.5 करोड़ डोज बन रही हैं।’ पर मंत्री ने यह नहीं बताया कि हर माह 16.45 करोड़ डोज कब से बननी शुरू होंगी।

यह बात इसलिए अहम है, क्योंकि केंद्र ने जुलाई में ही 17.58 करोड़ डोज बनाने का दावा पहले ही कर रखा है। वैक्सीन का उत्पादन कब से बढ़ेगा, इस सवाल का जवाब जानने के लिए भास्कर ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन और स्वास्थ्य मंत्री से भी संपर्क किया गया। लेकिन, जवाब नहीं मिला।

1 महीने का लेखा-जोखा: देश में टीकाकरण का औसत 64.4 लाख से गिरकर 37.9 लाख रह गया है… यानी रोज लगने वाले टीके 41% तक कम हो चुके हैं

सरकार ने देश में 21 जून से 18+ के सभी लोगों को मुफ्त टीके का अभियान शुरू किया तो टीकाकरण में रफ्तार आती दिखी। 21 जून को 90 लाख से ज्यादा टीके लगे। लेकिन, उसके बाद टीकों की रफ्तार धीरे-धीरे कम होती चली गई। 21 जून से 21 जुलाई तक 31 दिन में कुल 12.9 करोड़ टीके लगे। यानी महीने का रोजाना औसत 41.6 लाख टीके रहा। लेकिन, जब हम टीकों की रफ्तार का बारीकी से जांचते हैं तो पाते हैं कि 26 जून को रोजाना टीकों का औसत (7 दिनी) 64.4 लाख था और अब 37.9 लाख तक गिर चुका है। यानी अब पहले के मुकाबले रोज लगने वाले टीके 41% तक घट चुके हैं।

कोविशील्ड का उत्पादन बढ़ा, कोवैक्सीन का नहीं

सीरम इंस्टीट्यूट के एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर को बताया कि अगस्त से हर महीने 12 करोड़ डोज का उत्पादन शुरू हो जाएगा। जबकि, भारत बॉयोटेक ने उत्पादन बढ़ाने की तैयारियों के बारे में कुछ नहीं कहा। दरअसल, भारत बायोटेक अभी हर महीने कोवैक्सीन की 2.5 करोड़ डोज बना रही है। जबकि, केंद्र सरकार ने कहा था कि जुलाई से कोवैक्सीन की 4.5 करोड़ डोज बनने लगेंगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *