टिफिन बम बरामदगी में 3 गिरफ्तार: पंजाब में दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम; भारत-पाक सीमा पर स्थित खेत से हुई थी बरामदगी

टिफिन बम बरामदगी में 3 गिरफ्तार: पंजाब में दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम; भारत-पाक सीमा पर स्थित खेत से हुई थी बरामदगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • 3 Arrested In Tiffin Bomb Seizure, There Was A Conspiracy To Attack On Diwali In Punjab; Seizure Was Done From The Farm Located On The Indo Pak Border

चंडीगढ़33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टिफिन बम बरामदगी में 3 गिरफ्तार: पंजाब में दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम; भारत-पाक सीमा पर स्थित खेत से हुई थी बरामदगी

पंजाब में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में टिफिन बम भेजे जा रहे हैं।

फिरोजपुर से टिफिन बम बरामदगी के मामले में पंजाब पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह लोग दिवाली के मौके पर पंजाब में आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। टिफिन बम की बरामदगी भारत-पाक सीमा पर स्थित गांव अली के खेत से हुई। पकड़े गए आरोपियों से अब गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके आगे के मंसूबों के बारे में पता किया जा सके।

DGP इकबालप्रीत सहोता ने बताया कि लुधियाना रूरल पुलिस ने जलालाबाद बम धमाके के आरोपी रणजीत सिंह उर्फ गोरा को पनाह देने के केस में पकड़ा था। इनमें जसवंत सिंह उर्फ शिंदा बाबा निवासी झुग्गे निहंगा सिंह वाला, फिरोजपुर और बलवंत सिंह निवासी वलीपुर खुर्द, लुधियाना शामिल हैं। जलालाबाद बम धमाके की जांच फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है।

जानकारी देते हुए DGP इकबालप्रीत सहोता

जानकारी देते हुए DGP इकबालप्रीत सहोता

पूछताछ और जांच में टिफिन बम का पता चला

DGP ने बताया कि पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि जसवंत शिंदा बाबा और बलवंत के पास भी टिफिन बम था। जो उन्होंने खेतों में छुपा रखा है। लुधियाना और फिरोजपुर की काउंटर इंटेलिजेंस और जगराओं CIA की स्पेशल टीम बनाई गई। जिसके बाद उन्होंने फिरोजपुर में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया।

पहले भी बरामद हो चुके टिफिन बम

ADGP (इंटरनल सिक्योरिटी) आरएन ढोके ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को अभी इसमें और गिरफ्तारियों की उम्मीद है। इससे पहले भी अमृतसर रूरल, कपूरथला, फाजिल्का और तरनतारन से टिफिन बम बरामद किए जा चुके हैं। इन आरोपियों पर थाना सिधवां बेट में एक नवंबर को केस दर्ज किया गया है।

जलालाबाद धमाके में हुई थी एक की मौत

जलालाबाद शहर में 15 सितंबर को मोटरसाइकिल में धमाका हुआ था। रात 8 बजे के करीब हुए इस धमाके में गांव झुग्गे निहंगा वाले के बलविंदर सिंह उर्फ बिंदु की मौत हो गई थी। वह क्रिमिनल बैकग्राउंड का था। इस धमाके में पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनसे एक टिफिन बम, 2 पैन ड्राइव और 1.15 लाख का कैश बरामद हो चुका है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *