जेल में बिगड़ रहे हैं हालात: चार दिन से सिर्फ बिस्किट पर जिंदा हैं आर्यन खान, खत्म होने लगा है कैंटीन से खरीदा पानी, टॉयलेट नहीं जाने से चिंतित हैं जेल के अधिकारी

जेल में बिगड़ रहे हैं हालात: चार दिन से सिर्फ बिस्किट पर जिंदा हैं आर्यन खान, खत्म होने लगा है कैंटीन से खरीदा पानी, टॉयलेट नहीं जाने से चिंतित हैं जेल के अधिकारी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Four Days Are Alive Only On Biscuits, Water Bought From Canteen Has Started Running Out, Jail Officials Are Worried About Not Going To The Toilet

मुंबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जेल में बिगड़ रहे हैं हालात: चार दिन से सिर्फ बिस्किट पर जिंदा हैं आर्यन खान, खत्म होने लगा है कैंटीन से खरीदा पानी, टॉयलेट नहीं जाने से चिंतित हैं जेल के अधिकारी

आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को क्रूज से पकड़ा गया था। 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया और 8 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल में लाया गया।

महल जैसे घर में रहने वाले अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का आज आर्थर रोड जेल में 5वां दिन है। 8 अक्टूबर की दोपहर उन्हें यहां लाया गया था। जेल में बंद आर्यन की हालत को लेकर अब एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। जेल सूत्रों की मानें तो आर्यन ने जेल में आने के बाद ठीक से खाना नहीं खाया है। वे पिछले 4 दिनों से कैंटीन से खरीदे बिस्किट(पारले जी) पर जिंदा हैं। यह भी जानकारी मिली है कि आर्यन ने पिछले 4 दिन से सही टॉयलेट भी नहीं किया है।

लगातार प्रयास के बाद भी कुछ नहीं खा रहे आर्यन

जेल के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें लगातार समझा रहे हैं, लेकिन वे भूख नहीं लगने की बात कहते हुए कुछ भी खा नहीं रहे हैं। यह जानकारी भी सामने आई है कि आज सुबह आमद वार्ड के बाबा (कॉन्स्टेबल) ने आर्यन को कुछ पार्ले जी बिस्किट लाकर दिए थे। आर्यन के पास सिर्फ तीन बोतल पानी बचा है। पानी की एक दर्जन बोतलों को उन्होंने जेल में एंट्री से पहले खरीदा था।

2500 रुपए लेकर जेल के अंदर जा सकते हैं कैदी

जेल मैन्युअल के अनुसार, एक कैदी अपने साथ सिर्फ 2500 रुपए ही अंदर ले जा सकता है। यह पैसे जेल के अकाउंट में जमा हो जाते हैं और इसके बदले में कैदी को एक महीने के दौरान कूपन दिया जाता है। इन कूपनों का इस्तेमाल करके वह जेल की कैंटीन से खाने का सामना, साबुन, तेल और टूथपेस्ट खरीद सकता है। जेल की कैंटीन में नमकीन, बिस्किट और चिप्स मिलते हैं।

जेल कर्मियों को उनके स्वास्थ्य की चिंता सता रही है

जेल सूत्रों की माने तो आर्यन का पेट भी तीन चार दिनों से साफ नहीं हुआ है। उनके टॉयलेट नहीं जाने के कारण जेल के अधिकारी चिंतित हैं कि कहीं उनकी तबियत न बिगड़ जाए। जेलकर्मियों और आमद वार्ड के बाबा ने उन्हें समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वे नहीं मान रहे हैं।
4 दिन से नहाए नहीं हैं आर्यन
आर्यन के साथ अरबाज को भी एक ही सेल में रखा गया है। आर्यन के घर से दो चद्दर और कुछ कपड़े ही आए हैं। जेल की ओर से उन्हें एक कंबल बिछाने के लिए दिया गया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि आर्यन 4 दिनों से नहाए नहीं हैं। हालांकि, जेल नियम के अनुसार उन्हें डेली शेविंग करवानी पड़ रही है।

जिस जेल में संजय दत्त रहे, उसी में हैं आर्यन

सूत्रों के मुताबिक, उन्हें फिलहाल बच्चा वार्ड के नीचे वाली सेल में क्वारैंटाइन करके रखा गया है। उनके साथ सेल में दो बुजुर्ग, एक विकलांग समेत तीन विचाराधीन कैदी हैं। इसी सेल में कुछ दिनों तक संजय दत्त भी रहे थे। आर्यन का क्वारैंटाइन पीरियड खत्म हो जाने के बाद उन्हें यहां से निकाल नॉर्मल वार्ड में भेजा जाएगा। उस वार्ड में एक साथ 500 लोगों के रहने का इंतजाम होता है।

जमानत याचिका खारिज होने पर बढ़ सकती है परेशानी

आर्यन जिस वार्ड में रह रहे हैं, उसके ठीक बगल में कैंटीन है। इसलिए चीजें खरीदने में उन्हें दिक्कत नहीं होती है, लेकिन अगर बुधवार को उनकी जमानत याचिका खारिज हो गई तो उनके लिए मुसीबत बढ़ सकती है। वे अगले महीने सिर्फ ढाई हजार रुपए मनी आर्डर से जेल में मंगवा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

तीन लोग 24 घंटे आर्यन पर रख रहे हैं नजर
जेल सूत्रों की माने तो वार्ड के जवाबदार और दो संत्रियों को आर्यन पर नजर रखने को तैनात किया गया है। वे पूरे दिन किसी से ज्यादा बात नहीं करते हैं, सिर्फ जब भी कोई उनसे सवाल पूछता है तो वे उसका जवाब दे रहे हैं। आर्यन का जवाबदार चेंबूर बैंक लूट का एक 21 साल का आरोपी है। आमतौर पर हर सेल में एक जवाबदार रखा जाता है, जिसका काम अन्य कैदियों पर नजर रखना और उन्हें कंट्रोल करना होता है।

चार दिन से कोई आर्यन से मिलने नहीं आया है
जेल में अंडा सेल से दीवार सटा है बच्चा वार्ड। आर्यन की खिड़की अंडा सेल की तरफ ही खुलती है। अंडा सेल में कई नामचीन अपराधी बंद हैं। जिस फ्लोर पर आर्यन को रखा गया है वहां किसी को बिना काम के जाने नहीं दिया जा रहा है। अब तक आर्यन से आधिकारिक तौर पर मुलाकात के लिए कोई नहीं आया है। दो दिन पहले मिलने के समय खत्म होने के बाद एक शख्स उनसे मिलने आया था, हालांकि नियम का हवाला देते हुए उन्हें मिलने नहीं दिया गया। हालांकि, उसके नाम का खुलासा नहीं हो सका।

रिपोर्ट: निशात शम्शी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *