जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छाया हरियाणा का छोरा: 97 किलो भार वर्ग में निंदाना के दीपक नेहरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, आज रात पहुंचेगा दिल्ली एयरपोर्ट; पलकों पर बिठाने को गांव तैयार

जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छाया हरियाणा का छोरा: 97 किलो भार वर्ग में निंदाना के दीपक नेहरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, आज रात पहुंचेगा दिल्ली एयरपोर्ट; पलकों पर बिठाने को गांव तैयार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Rohtak
  • Deepak Nehra Of Nindana Won The Bronze Medal In The Junior World Championship 97 Kg Weight Category Held In Rohtak, Russia.

रोहतक7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में छाया हरियाणा का छोरा: 97 किलो भार वर्ग में निंदाना के दीपक नेहरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, आज रात पहुंचेगा दिल्ली एयरपोर्ट; पलकों पर बिठाने को गांव तैयार

रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले रोहतक जिले के गांव निंदाना निवासी दीपक नेहरा।

रोहतक जिले के गांव निंदाना निवासी दीपक नेहरा ने रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता है। दीपक ने 9 किलो भार वर्ग में यह मुकाबला लड़ा है, जिसमें उन्होंने हंगरी के खिलाड़ी को हराकर एक मेडल देश के नाम किया है। अब इस जीत के बाद दीपक के पूरे गांव में खुशी की लहर है और उसके स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

परिवार और ग्रामीणों के मुताबिक दीपक की बचपन से ही खेलों में रुचि है। 6 साल की उम्र में वह अखाड़े में दांव आजमाने लग गए थे। दीपक के पिता सुरेंद्र गांव में खेती करते हैं। इससे पहले दीपक नेशनल खेल चुका है। अब वह रूस में हुई जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप में खेलने के लिए गए हुए थे।

दीपक नेहरा ने अपने अभियान की शुरुआत बेलारूस के एलियाकसेई के खिलाफ 5-1 की जीत के साथ की। फिर जॉर्जिया के लुका खुतचुआ को 9-4 से हराया। इसके बाद सोमवार को सेमीफाइनल में अमेरिका के ब्रेक्सटन से 1-9 से हार मिली। फिर वह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में उतरे। इस मुकाबले में दीपक ने हंगरी के पहलवान को हराकर आखिर ब्रॉन्ज मेडल जीत ही लिया। इस बारे में नेहरा खाप युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप नेहरा ने बताया कि दीपक दीपक बुधवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर आएंगे। गांव में आने के बाद पूरे उत्साह के साथ दीपक का स्वागत किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *