जालंधर में BJP के खिलाफ 24 घंटे से डटे किसान: बैठक खत्म होने के बाद नेता जा चुके, फिर भी सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन, हाइवे के बाद शहर के भीतर जाम से आम जनता परेशान

जालंधर में BJP के खिलाफ 24 घंटे से डटे किसान: बैठक खत्म होने के बाद नेता जा चुके, फिर भी सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन, हाइवे के बाद शहर के भीतर जाम से आम जनता परेशान

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • After The Meeting Was Over, The Leaders Left, Yet There Was A Demonstration Outside The Circuit House, After The Highway, The General Public Was Troubled By The Jam Inside The City.

जालंधर23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जालंधर में BJP के खिलाफ 24 घंटे से डटे किसान: बैठक खत्म होने के बाद नेता जा चुके, फिर भी सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन, हाइवे के बाद शहर के भीतर जाम से आम जनता परेशान

सर्किट हाउस के बाहर प्रदर्शन करते किसान।

जालंधर में सर्किट हाउस के बाहर किसान संगठन 24 घंटे बाद भी डटे हुए हैं। बुधवार को यहां भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक थी। जिसके विरोध में किसानों ने बुधवार सुबह 11 बजे प्रदर्शन शुरू किया था। इसके बाद भाजपा के नेता यहां से लौट चुके हैं लेकिन किसान अब भी डटे हुए हैं। उनका कहना है कि कैप्टन सरकार भाजपा के साथ मिलीभगत कर उनके कार्यक्रम करा रही है। जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने प्रदर्शन के लिए और किसानों को भी बुला लिया है। वह लगातार केंद्र सरकार व भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्विनी शर्मा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है ताकि प्रदर्शन हिंसक न हो। इससे वहां से आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी किसानों को रोककर खड़ी पुलिस।

बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारी किसानों को रोककर खड़ी पुलिस।

पुलिस बंद किया रास्ता, ट्रैफिक बढ़ने से लोग परेशान

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने बुधवार को सर्किट हाउस को आने-जाने वाली रोड बंद कर रखी थी। इस वजह से लोगों को परेशानी होना पड़ा। खासकर स्काईलार्क चौक पर ट्रैफिक की हालत बदतर हो रखी थी। अब भी वहां रोड बंद की गई है, जिस वजह से ट्रैफिक की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। वहीं, आम लोगों की परेशानी होने के बावजूद पुलिस किसानों के वहां से खुद हटने का इंतजार कर रही है। जिससे आम लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसना पड़ रहा है। गन्ना किसानों के हाइवे जाम के बाद अब शहर के भीतर जाम से आम लोग परेशान हैं।

पुलिस के साथ हुई थी धक्कामुक्की,अंदर नहीं जा पाए थे किसान

बुधवार को किसानों ने सर्किट हाउस में भाजपा की बैठक का उग्र विरोध किया था। यहां तक कि किसानों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की। जिस वजह से पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि कड़ी पुलिस सुरक्षा की वजह से किसान सर्किट हाउस के भीतर जाने में कामयाब नहीं हो सके।

BJP विधायक के कपड़े फाड़ने व नेताओं को बंधक बनाने के बाद पुलिस अलर्ट

केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसान मोर्चा चल रहा है। उनके समर्थन में पंजाब में किसान BJP के कार्यक्रमों का विरोध कर रहे हैं। पहले पुलिस ज्यादा सख्ती नहीं दिखाती थी। इस वजह से किसानों ने मलोट में BJP विधायक अरुण नारंग के कपड़े फाड़े और फिर राजपुरा में वरिष्ठ नेताओं ने किसानों को बंधक बना दिया। इसके बाद मामला केंद्रीय गृह मंत्रालय तक पहुंचा तो कैप्टन सरकार सख्त हुई। अब पुलिस BJP के कार्यक्रमों को कड़ी सुरक्षा दे रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *