जालंधर में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट के घर चोरी: ग्राउंड फ्लोर पर नींद में था परिवार, पहली मंजिल से कैश-गहने ले उड़े चोर; ताला टूटा नहीं मिला तो पुलिस बोली-मामला संदिग्ध

जालंधर में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट के घर चोरी: ग्राउंड फ्लोर पर नींद में था परिवार, पहली मंजिल से कैश-गहने ले उड़े चोर; ताला टूटा नहीं मिला तो पुलिस बोली-मामला संदिग्ध

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Jalandhar
  • Bollywood Make up Artist’s House Stolen In Jalandhar, The Family Was Sleeping On The Ground Floor, Thieves Took Away Cash jewelry From The First Floor; If The Lock Is Not Found Broken Then The Police Bid The Case Is Suspicious

जालंधर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जालंधर में बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट के घर चोरी: ग्राउंड फ्लोर पर नींद में था परिवार, पहली मंजिल से कैश-गहने ले उड़े चोर; ताला टूटा नहीं मिला तो पुलिस बोली-मामला संदिग्ध

मेकअप आर्टिस्ट का घर, जहां चोरी हुई।

जालंधर में मशहूर बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट निक्स नीलू के घर शनिवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरी के वक्त पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर सो रखा था। चोर पहली मंजिल में रखा कैश और गहने समेत करीब 5 लाख का माल ले उड़े। वारदात की सूचना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सुबूत खंगाले जा रहे हैं। हालांकि शुरूआती जांच में पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध बता रही है। पुलिस को ग्राउंड फ्लोर के सीसीटीवी कैमरे में चोर जाते नहीं दिखे। वहीं, कहीं ताला टूटा भी नजर नहीं आया।

चोरी की जानकारी देते सतनाम सिंह।

चोरी की जानकारी देते सतनाम सिंह।

ग्रीन एवेन्यू में रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट नीलू के भाई सतनाम ने बताया कि उनके घर की पहली मंजिल पर कैश और गहने पड़े हुए थे। वह रोजाना ऊपर ही सोता था। शनिवार को वह भी परिवार के साथ नीचे सो गया। इसके बाद सुबह उन्हें पता चला कि ऊपर से करीब 40 हजार कैश, किट्‌टी सैट, अंगूठियां और बाकी गहने चोर ले गए। उन्होंने कहा कि घर के पिछली तरफ सीढ़ी लगी हुई है। उन्होंने शक जताया कि चोर वहीं से आया होगा।

चोरी का जायजा लेने थाना भार्गव कैंप से पहुंचा पुलिसकर्मी।

चोरी का जायजा लेने थाना भार्गव कैंप से पहुंचा पुलिसकर्मी।

मौके पर पहुंची थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने कहा कि घटनास्थल की छानबीन की गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी भी चैक किए जा रहे हैं। फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है क्योंकि घर का ताला नहीं टूटा है। यह काम किसी घर के भेदी का ही हो सकता है। पूरे मामले की पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *