जातीय जनगणना को लेकर बोले तेजस्वी यादव, चिराग के कथनी और करनी में अंतर

 जातीय जनगणना को लेकर बोले तेजस्वी यादव, चिराग के कथनी और करनी में अंतर

पटना, 27 अगस्त (पीबीएनएस) : चिराग पासवान ने जातीय जनगणना के समर्थन में बयान दिया था । इसको लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग शुरू से ही पूरे देश में इसको कराने की मांग करते रहे हैं ।  वह खुद केंद्र सरकार के पार्ट है अगर केंद्र सरकार नहीं कर रही है तो वो खुद नहीं कर रहे हैं । उनके करनी और कथनी में बहुत फर्क है । हम लोगों ने कितनी बार इसको पार्लियामेंट में उठाया है । लेकिन केंद्र सरकार ने मना कर दिया कि नहीं करेंगे । हम लोग तो डेलिगेशन भी लेकर मिलने गए थे  लेकिन प्रधानमंत्री के मना कर दिया । जब हमारी सरकार बनी तो हम लोगों ने बिहार में जाति आधारित गणना कराया । और आरक्षण दिया लेकिन शेड्यूल 9 में ये लोग नहीं डाल रहे हैं ।  जन्माष्ठमी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि हम इस अवसर पर सभी देश और बिहार वासियों को पूरी शुभकामनाएं देते हैं ।  और आप लोग सब लोग जानते हैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था । पूरे देश मे इसको मनाया गया था इसके लिए बधाई देते हैं ।  बाईट:—तेजस्वी यादव , नेता प्रतिपक्ष

 

 

 

https://youtu.be/0jd_r-zjkus

 

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *