जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर NIA की छापेमारी: युवाओं को भड़काने के आरोप में VOH मैगजीन के ठिकानों पर कार्रवाई, TRF से जुड़े दहशतगर्द भी निशाने पर
[ad_1]
- Hindi News
- National
- NIA Raids Jammu And Kashmir 16 Locations Massive Crackdown Terror Activities
श्रीनगरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
NIA ने CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों में तलाशी अभियान चलाया। (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने ‘वॉइस ऑफ हिंद’ मैगजीन के प्रकाशन और IED की बरामदगी मामले में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी ने रविवार को श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम और बारामूला में ही 9 स्थानों पर छापे मारे। NIA ने हासन रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी में ड्राइवर आरीपोरा जेवान निवासी नईम अहमद भट के घर पर छापेमारी की। वहीं बागी नंद सिंह चट्टाबल में मुश्ताक अहमद डार के घर पर भी छापेमारी हुई। इस दौरान संदिग्धों के पास से पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।
फरवरी, 2020 से VOH नाम की ऑनलाइन मासिक पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है। इसके प्रकाशकों पर मैगजीन के जरिए घाटी में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की ओर धकेलने का आरोप है। इस जिहादी पत्रिका को चलाने वाले लंबे समय से जांच एजेंसी को चकमा दे रहे थे। अलग-अलग VPN नंबर के जरिए इस वेबसाइट को ऑपरेट किया जा रहा है।
ISIS से जुड़ी सामग्रियां ऑनलाइन शेयर की जा रहीं
आतंकी संगठन ISIS की इस साजिश के सिलसिले में इसी साल 29 जून को मामला दर्ज किया गया था। भारत के खिलाफ हिंसक जिहाद छेड़ने के लिए देश में मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की योजना है। NIA ने बताया कि ISIS के आतंकी भारत में अलग-अलग जगहों से ऑपरेट कर रहे हैं। इन्होंने फर्जी-ऑनलाइन पहचान बनाकर अपना एक नेटवर्क खड़ा किया है। इसके जरिए ISIS से जुड़ी सामग्रियां शेयर की जा रही हैं।
NIA ने इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में छापेमारी की
NIA ने इसी मामले में इस साल 11 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में कई तलाशी ली थी। इस दौरान तीन आरोपियों- उमर निसार, तनवीर अहमद भट और रमीज अहमद लोन को गिरफ्तार किया था, जो कि अनंतनाग जिले के अचबल इलाके के रहने वाले हैं। NIA ने कर्नाटक के भटकल में भी दो जगहों पर छापेमारी की थी और ISIS-VOH मामले में मुख्य आरोपी जुफरी जवाहर दामुदी को गिरफ्तार किया था।
TRF के कमांडर सज्जाद गुल के घर भी छापेमारी की खबर
बताया जा रहा है कि द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर छापेमारी हुई है। TRF का मामला जम्मू के भटिंडी में 5 किलोग्राम IED के साथ पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी से जुड़ा है। जम्मू में IED विस्फोट करने की लश्कर-ए-तैयबा की योजना की NIA जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर में छापे मारे गए थे। यह छापेमारी 27 जून को भारतीय सेना के अड्डे पर ड्रोन हमले से कुछ घंटे पहले हुई थी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में नागरिकों पर आतंकी हमलों के बाद घाटी से 570 लोगों को हिरासत में लिया है।
[ad_2]
Source link