जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला: दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेका; 6 नागरिक घायल, 2 गंभीर

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला: दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेका; 6 नागरिक घायल, 2 गंभीर

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Jammu Kashmir Bandipora Terrorists Attack Update; Six Injured In Grenade Attack

श्रीनगर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकी हमला: दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेका; 6 नागरिक घायल, 2 गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए और इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चला रहे हैं। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मंगलवार को आतंकियों ने बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया। इसमें 6 नागरिक घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।

धमाके के बाद घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबल के जवान।

धमाके के बाद घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाबल के जवान।

धमाके की वजह से गाड़ियों के शीशे टूटे
धमाके की वजह से कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। विस्फोट की आवाज सुनते ही इलाके में अफरातफरी मच गई। फिलहाल हालात सामान्य हैं। सुरक्षाबल घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ग्रेनेड अटैक के चलते गाड़ियों के शीशे टूट गए और भगदड़ मच गई।

ग्रेनेड अटैक के चलते गाड़ियों के शीशे टूट गए और भगदड़ मच गई।

शोपियां में क्रॉस-फायरिंग में कश्मीरी नागरिक की मौत
इससे पहले रविवार को आतंकियों ने शोपियां के जैनापोरा में CRPF के जवानों पर हमला किया। इसके बाद CRPF के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और क्रॉस-फायरिंग में एक कश्मीरी नागरिक की मौत हो गई। नागरिक की पहचान सेब विक्रेता शहिद एजाज के तौर पर हुई।

एक महीने में घाटी में 11 नागरिकों की जान गई
पिछले एक महीने में घाटी में 11 नागरिकों की जान गई है। इसके चलते जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है। मारे गए 11 नागरिकों में से 5 बिहार के थे, जबकि बाकी तीन कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के थे। इनमें दो शिक्षक शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *