जगन्नाथ रथयात्रा 2021 LIVE: पुरी-अहमदाबाद में निकल रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, घोड़ा-गाड़ी और बैंड-बाजों की धूम के बिना नाथ निकले हैं नगर भ्रमण पर; देखें PHOTOS

जगन्नाथ रथयात्रा 2021 LIVE: पुरी-अहमदाबाद में निकल रही है जगन्नाथ रथ यात्रा, घोड़ा-गाड़ी और बैंड-बाजों की धूम के बिना नाथ निकले हैं नगर भ्रमण पर; देखें PHOTOS

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Jagannath Rath Yatra Is Going Out In Puri Ahmedabad, The Journey Is Going Without The Fanfare Of Horse cart And Bandwagon; View Photos

अहमदाबाद41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुरी के गुंदिचा मंदिर से निकलती हुई रथयात्रा। - Dainik Bhaskar

पुरी के गुंदिचा मंदिर से निकलती हुई रथयात्रा।

कोरोना काल कोरोना के बीच ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। हालांकि कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। सिर्फ मंदिर परिसर से जुड़े लोग और कुछ अन्य लोगों को शामिल होने की परमिशन दी गई है। वहीं, जिन-जिन जगहों से यात्रा निकलनी है, वहां पर कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिससे कि अन्य लोग रथायात्रा में शामिल न हो सकें। सभी लोग घर पर बैठकर रथ यात्रा देख सकेंगे।

कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। (पुरी की फोटो)

कोरोना संकट के कारण इस बार भी श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने की इजाजत नहीं है। (पुरी की फोटो)

अहमदाबाद और पुरी दोनों ही जगह रथयात्रा में शामिल होने वालों से लेकर रथ खींचने वाले खलासियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही इन्हें यात्रा में शामिल होने की अनुमति मिली है। अहमदाबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा का पूरा रूट करीब 13 किमी. का है. आम तौर पर इस यात्रा को पूरा होने में 10 घंटे का वक्त लगता है, लेकिन कोविड काल में क्योंकि श्रद्धालु नहीं हैं, ऐसे में इसे 4-5 घंटे में ये यात्रा पूरी हो सकती है। गुजरात में सीएम विजय रूपाणी ने सोने की झाड़ू (पाहिंद विधि) लगाई। बता दें कि अमित शाह भी इन दिनों अहमदाबाद में हैं। उन्होंने मंगला आरती में परिवार के साथ हिस्सा लिया और भगवान जगन्नाथ की पूजा की।

मंगला आरती करते हुए अमित शाह।

मंगला आरती करते हुए अमित शाह।

राष्ट्रपति ने भी दी शुभकामनाएं
बता दें कि राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों विशेष रूप से ओडिशा में सभी श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी देशवासियों का जीवन सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य से परिपूर्ण बना रहे।

देखें, पुरी और अहमदाबाद में निकल रही रथयात्रा की फोटोज…

पुरी (उड़ीसा)

पुरी (उड़ीसा)

अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर में गजराज से आशीर्वाद लेते हुए अमित शाह।

अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर में गजराज से आशीर्वाद लेते हुए अमित शाह।

श्रद्धालुओं के न होने के चलते अहमदाबाद में मात्र 1 घंटे में तीनों रथों ने दो किमी का सफर तय कर लिया था।

श्रद्धालुओं के न होने के चलते अहमदाबाद में मात्र 1 घंटे में तीनों रथों ने दो किमी का सफर तय कर लिया था।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *