छठ पूजा विधि || प्रेरक ज्योतिष ज्ञान प्रोग्राम || Badhey Chalo News

छठ पूजा विधि || प्रेरक ज्योतिष ज्ञान प्रोग्राम || Badhey Chalo News

आज हमारे साथ हमारे स्टुडिओ में मौजूद है *”आचार्य बिट्टू कुमार पांडे जी”* ,जिन्होंने *”संत श्री पशुपतिनाथ वेद विद्यालय”* अर्थवेद का अध्यन किया है और इन्होने सन “2008” में *”गीता ज्ञान”* प्रतियोगीयता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था इस अवार्ड को बिहार के उप मुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी द्वारा दिया गया था | बिट्टू कुमार पांडे जी कई सालो से लोगो ज्योतिष ज्ञान दे रहे है|
चर्चा का विषय है “छठ पूजा”
छठ पूजा के लिए पूछे गए सवाल
१-छठ पूजा क्यों मनाते हैं
२-यह पूजा कब से मनाई जा रही है
३-यह पूजा करने से क्या लाभ
४-छठ पूजा का वर्णन कहां और किस ग्रंथ में है
५-छठ पूजा कब और किस तिथि को मनाई जाती है और किस महीने में
६-इसे सूर्य षष्ठी व्रत और छठी मैया व्रत क्यों बोलते हैं
७-इस साल या किस दिन मनाई जायगी
८-सूर्य को आरक देनी की क्या प्रथा है इसका इस बार का सही मुहूर्त क्या हुए
९-पानी में खड़े रहकर आरक देने का क्या चलन है
१०-क्या यह पूजा की किसी धर्म विशेष के लिए निर्धारित की गई है या कोई भी इसे मन सकता है
#chhathpujavidhi
#bittukumarpandey
#badheychalonews
#prerakjyotishgyan

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *