चीन-पाक के खतरे से निपटने को तैयार IAF: एयरफोर्स चीफ ने कहा- खतरे को आंक रही वायुसेना, किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Said Indian Air Force Is Assessing The Threat Of China And Pakistan, Ready To Give A Befitting Reply To Any Challenge
हैदराबादएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हैदराबाद में डुंडीगल एयरफोर्स एकेडमी के कम्बाइन्ड ग्रेजुएशन परेड में बोलते एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी।
एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी तेलंगाना में एयरफोर्स एकेडमी की ग्रेजुएशन परेड में शामिल हुए। इस दौरान IAF चीफ ने कहा कि एयरफोर्स पाकिस्तान और चीन से होने वाले खतरों का लगातार मूल्यांकन कर रही हैं। हम स्थिति से बहुत अच्छी तरह वाकिफ हैं।
उन्होंने कहा कि चीन के साथ गतिरोध जारी है। लद्दाख में कुछ इलाकों में डिसंइंगेजमेंट हुआ है लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। इन इलाकों में एयरफोर्स की तैनाती जारी रहेगी। हम यहां किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं।
एयरफोर्स बदलाव के दौर से गुजर रही
हैदराबाद में डुंडीगल एयरफोर्स एकेडमी के कम्बाइन्ड ग्रेजुएशन परेड की समीक्षा करते एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी।
हैदराबाद के पास डुंडीगल में एयरफोर्स एकेडमी के ग्रेजुएशन परेड में चौधरी ने कहा कि एयरफोर्स बदलाव के दौर से गुजर रही है। एयरफोर्स में राफेल जैसे कई नए फाइटर जेट्स को शामिल किया गया है। 36 राफेल का कॉन्ट्रैक्ट था, जिसमें 32 राफेल आ चुके हैं। बचे हुए 4 में 3 एयरक्राफ्ट फरवरी में आएंगे और आखिरी एयरक्राफ्ट के कुछ ट्रायल बाकी है जो खत्म होने के बाद आएंगे।
एयरफोर्स को युवा अफसरों की जरूरत
ग्रेजुएशन परेड खत्म होने के बाद सेलिब्रेट करते एयरफोर्स के कैडेट्स।
उन्होंने एयरफोर्स एकेडमी के कैडेट्स की सराहना की और कहा कि आपके हाई स्टैडंर्ड्स भविष्य में सुरक्षित और प्रभावी ऑपरेशन का आधार बनेंगे। आर्म्ड फोर्स की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एयरफोर्स को युवा अफसरों की जरूरत है। उन्होंने एयरफोर्स एकेडमी के कम्बाइन्ड ग्रेजुएशन परेड(CGP) की समीक्षा की। कोरोना की वजह से इस बार फ्लाइट कैडेट्स के माता-पिता को CGP में नहीं बुलाया गया। परेड खत्म होने के बाद कैडेट्स ने सेलिब्रेट किया।
जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया
एयरफोर्स चीफ ने जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘मैं CDS बिपिन रावत, मधुलिका रावत और 12 जवानों के निधन पर दुख व्यक्त करता हूं।’ कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारी हादसे की जांच कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में हर पहलू को देखा जा रहा है। तकनीकी खराबी या जिस भी कारण से हादसा हुआ, जांच प्रक्रिया के बाद इसका पता चलेगा।
[ad_2]
Source link