चीन को बॉर्डर पर मिलेगा मुंहतोड़ जवाब: गलवान जैसी झड़प हुई तो चीनी सैनिकों पर भारी पड़ेंगे हमारे जवान, सेना को मिलेंगे ये मारक हथियार

चीन को बॉर्डर पर मिलेगा मुंहतोड़ जवाब: गलवान जैसी झड़प हुई तो चीनी सैनिकों पर भारी पड़ेंगे हमारे जवान, सेना को मिलेंगे ये मारक हथियार

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • China India | China Will Get Befitting Reply From Indian Army On Ladakh Galwan Valley Border

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चीन को बॉर्डर पर मिलेगा मुंहतोड़ जवाब: गलवान जैसी झड़प हुई तो चीनी सैनिकों पर भारी पड़ेंगे हमारे जवान, सेना को मिलेंगे ये मारक हथियार

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों और भारतीय सेना के जावानों के बीच अब झड़प होती है तो हमारे सैनिक उन पर भारी पड़ेंगे। नोएडा की एक कंपनी ने LAC पर चीनी सैनिकों से निपटने के लिए कम जानलेवा, लेकिन खतरनाक हथियार बनाए हैं। ये हथियार चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं।

पिछले साल चीन की सेना ने भारत के सैनिकों पर टीजर गन, कंटीले डंडों से हमला किया था। भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके बाद से चीन और भारत के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।

नोएडा की कंपनी ने बनाए हथियार
नोएडा की एपेस्टेरॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सुरक्षाबलों ने इन हथियारों का ऑर्डर दिया था। इसके बाद उन्होंने भगवान शिव के त्रिशूल की तरह ही एक हथियार बनाया है। कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मोहित कुमार ने ANI को बताया कि गलवान स्टैंड ऑफ के बाद हल्के और कम जानलेवा हथियार बनाने के लिए कह गया था।

सेना के बहुत काम आएंगे यह हथियार
कुमार ने बताया कि हमने पारंपरिक हथियारों से प्रेरणा लेकर कम जानलेवा हथियार बनाए हैं। एक हथियार का नाम वज्र रखा गया है। इस डंडेनुमा हथियार में लोहे के कांटे लगाए गए हैं। इससे बुलेट प्रूफ गाड़ियों को पंचर भी किया जा सकता है। यह मुठभेड़ के समय सेना के काम आएगा। वज्र से दुश्मन को बिजली का झटका भी दिया जा सकता है। एक बटन दबाने पर इसके कांटों में करंट दौड़ने लगता है। इससे दुश्मन सैनिक कुछ ही सेकंड में बेहोश हो जाएंगे।

कंपनी ने बनाए वज्र और सैपर
वज्र के अलावा कंपनी ने जवानों के लिए एख खास दस्ताना भी बनाया गया है। इसे सैपर नाम दिया गया है। इसमें एक पंच है, जिसे किसी को मारने पर करंट पैदा होता है, जो विरोधी को बेहोश करने में सक्षम है। ठंड में इसे दस्ताने की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।

इन हथियारों से नहीं होगी किसी की मौत
मोहित कुमार ने बताया कि इन हथियारों का इस्तेमाल करने पर किसी की मौत नहीं होगी। इससे दुश्मन गंभीर रूप से घायल भी नहीं होगा, लेकिन झड़प होने पर दुश्मन कुछ ही देर में बेहोश हो जाएंगे। हथियार सिर्फ सुरक्षाबलों और लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों को ही मिलेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *