चन्नी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक रात 8 बजे: सिद्धू बोले, 3-4 मुद्दों पर बड़ा फैसला होगा; बिजली और रेत माफिया पर बड़ी घोषणा करेंगे CM
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Channi Government’s First Cabinet Meeting At 8 Pm, Sidhu Said – There Will Be A Big Decision On 3 4 Issues; CM Will Make Big Announcement On Electricity Agreement, Sand Mafia
जालंधर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मीडिया से बातचीत करते सिद्धू।
पंजाब में नई बनी चरणजीत सिंह चन्नी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक रात 8 बजे होगी। इसमें कुछ बड़े फैसले लेने की तैयारी है। इससे पहले मुख्यमंत्री चन्नी, डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा और ओपी सोनी पंजाब सेक्रेटेरिएट पहुंचे। वहां पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू, वर्किंग प्रधान कुलजीत नागरा और सुखविंदर डैनी भी पहुंचे थे। यहां पर सरकार की पहली कैबिनेट में रखे जाने वाले मुद्दों पर चर्चा हुई है।
इस बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने कहा कि हाईकमान के दिए सभी 18 सूत्रीय मुद्दे हल किए जाएंगे। उसमें 5 हमारे प्रमुख मुद्दे हैं। चाहे वो बिजली समझौता हो, शहरी इलाके में बिजली माफी हो या रेत माफिया, सब पर गौर किया जाएगा। इनमें से 3-4 मुद्दों पर आज ही बड़ा फैसला होगा। सिद्धू ने कहा कि वो इसके बारे में घोषणा नहीं करेंगे क्योंकि यह CM का अधिकार क्षेत्र है। सिद्धू ने इतना जरूर कहा कि आज करोड़ों लोगों की आस पूरी हाेगी।
पंजाब सरकार में खत्म करेंगे कैंप ऑफिस कल्चर : रंधावा
डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि इस सरकार के पास थोड़ा समय बचा है। उसमें जितने होंगे, काम किए जाएंगे। रंधावा ने यह भी कहा कि नई सरकार कैंप ऑफिस का कल्चर खत्म करेगी। CM से लेकर डिप्टी सीएम और मंत्री अपने ऑफिस में बैठेंगे। जब हम लोग बैठेंगे तो अफसर भी यहां होंगे। जिससे लोगों को उनसे मिलने में आसानी रहेगी। कैंप ऑफिस कल्चर का सीधा संकेत कैप्टन अमरिंदर सिंह से है। वह अक्सर ही सिसवां फार्म हाउस से ही काम करते रहे।
पॉलिसी बना रहे, कैबिनेट में लगेगी मुहर : सोनी
डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। उनको लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है। जिसके बाद रात को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उन पर मुहर लगाई जाएगी।
[ad_2]
Source link