चट्‌टोपाध्याय बने रहेंगे DGP: पंजाब सरकार ने UPSC की मीटिंग से बनाई दूरी; चुनाव आचार संहिता लगने तक नहीं बदलेंगे डीजीपी

चट्‌टोपाध्याय बने रहेंगे DGP: पंजाब सरकार ने UPSC की मीटिंग से बनाई दूरी; चुनाव आचार संहिता लगने तक नहीं बदलेंगे डीजीपी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Punjab Police DGP; Siddhartha Chattopadhyay IPS Will Remain DGP Of Punjab Till Punjab Election Code Of Conduct Enforced

चंडीगढ़19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चट्‌टोपाध्याय बने रहेंगे DGP: पंजाब सरकार ने UPSC की मीटिंग से बनाई दूरी; चुनाव आचार संहिता लगने तक नहीं बदलेंगे डीजीपी

पंजाब के कार्यकारी डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय।

सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय पंजाब के कार्यकारी डीजीपी बने रहेंगे। पंजाब सरकार ने मंगलवार को रखी UPSC की मीटिंग से दूरी बना ली। इस मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी और एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह विभाग) को शामिल होना था, लेकिन वह नहीं गए। जिस वजह से मीटिंग मुल्तवी करना पड़ा।

पंजाब सरकार ने कहा कि वह पिछले पैनल के हिसाब से ही डीजीपी के नाम भेजें, जिसमें सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय का नाम भी शामिल है। सरकार चाहती है कि विस चुनाव के लिए आचार संहिता लगने तक डीजीपी को नहीं बदला जाएगा। इसके बाद अधिकार चुनाव आयोग के हाथ में आ जाएगा तो वह जो चाहे फैसला करें।

नवजोत सिद्धू की जिद के बाद सहोता को हटा चट्‌टोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया।

नवजोत सिद्धू की जिद के बाद सहोता को हटा चट्‌टोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया।

यह फंसा हुआ है पेंच

पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह चरणजीत चन्नी को CM बनाने के बाद DGP दिनकर गुप्ता छुट्‌टी पर चले गए। पंजाब सरकार ने उन्हें पद से नहीं हटाया, लेकिन 30 सितंबर को UPSC को 10 अफसरों की लिस्ट भेज दी। हालांकि इस पर UPSC ने ऑब्जेक्शन लगा दिया कि जब डीजीपी का पद खाली नहीं था तो वह उस आधार पर पैनल नहीं भेज सकते। दिनकर को 5 अक्टूबर को हटाया गया। इसलिए उसी तारीख से डीजीपी की नियुक्ति का फैसला होगा।

अगर ऐसा होता है तो फिर सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय डीजीपी की रेस से बाहर हो जाएंगे, क्योंकि वह 31 मार्च 2022 को सेवामुक्त हो रहे हैं। ऐसे में 5 अक्टूबर के हिसाब से उनका नियमों के मुताबिक, 6 महीने का कार्यकाल नहीं बचा हुआ है। हालांकि अगर 30 सितंबर के हिसाब से आकलन करें तो वह इस शर्त को पूरी कर सकते हैं। इसी वजह से पंजाब सरकार इसे लटका रही है।

अगर UPSC पद खाली होने के बदा पैनल भेजेगी जो वीके भवरा नए डीजीपी बन सकते हैं।

अगर UPSC पद खाली होने के बदा पैनल भेजेगी जो वीके भवरा नए डीजीपी बन सकते हैं।

5 दिन पहले ही कार्यकारी डीजीपी बने चट्‌टोपाध्याय

सिद्धार्थ चट्‌टोपाध्याय को 5 दिन पहले ही कार्यकारी डीजीपी बनाया गया है। इससे पहले सीएम चरणजीत चन्नी ने इकबालप्रीत सहोता को डीजीपी का चार्ज सौंपा था। हालांकि जब ड्रग केस में पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया पर कार्रवाई की बारी आई तो फिर चट्‌टोपाध्याय को जिम्मा सौंप दिया गया। अब सरकार नया डीजीपी लगाकर चुनाव के अंतिम वक्त में किसी तरह के कामकाज को प्रभावित नहीं करना चाहती। जिसकी वजह से UPSC की मीटिंग को लटकाने की कोशिश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *