घाटी में फिर वारदात: पति की ढाल बन खड़ी हुई पत्नी, आतंकियों ने उन्हें भी मार डाला, किसान मोर्चा अध्यक्ष डार ने ही अनंतनाग में पांच अगस्त को तिरंगा फहराया था

घाटी में फिर वारदात: पति की ढाल बन खड़ी हुई पत्नी, आतंकियों ने उन्हें भी मार डाला, किसान मोर्चा अध्यक्ष डार ने ही अनंतनाग में पांच अगस्त को तिरंगा फहराया था

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • The Wife, Who Stood As The Shield Of Her Husband, Was Killed By The Terrorists, Kisan Morcha President Dar Had Hoisted The Tricolor In Anantnag On August 5

श्रीनगर32 मिनट पहलेलेखक: मुदस्सिर कुल्लू

  • कॉपी लिंक
घाटी में फिर वारदात: पति की ढाल बन खड़ी हुई पत्नी, आतंकियों ने उन्हें भी मार डाला, किसान मोर्चा अध्यक्ष डार ने ही अनंतनाग में पांच अगस्त को तिरंगा फहराया था

मृतक गुलाम रसूल डार।

  • लश्कर ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की घर में घुसकर हत्या की… वारदात के समय सरकारी सुरक्षाकर्मी गायब था

लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में भाजपा के सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। हमलवारों ने सोमवार को अनंतनाग स्थित घर में घुसकर गुलाम रसूल डार (68) और उनकी पत्नी जवाहरा बेगम (64) पर गोलियां बरसाईं। जवाहरा भी पंच थीं। आतंकियों ने घाटी में इस साल भाजपा से जुड़े चौथे नेता की हत्या की है। दोपहर बाद 4 बजे दो आतंकी लाल चौक इलाके में डार के घर में घुसे और उन पर पिस्तौल तान दी। जवाहरा पति को बचाने सामने आ गईं तो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद बाइक से फरार हो गए। दाेनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी मेहराज अहमद ने बताया, डार का बेटा किसी काम से श्रीनगर गया था। डार का सरकारी सुरक्षाकर्मी भी गायब था। इसलिए इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

अपनों के बीच रहने के लिए छोड़ा था सरकारी आवास

डार कुलगाम जिले के रेडवानी गांव के सरपंच थे। कुलगाम जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने पिछले साल जिला विकास परिषद का चुनाव भी लड़ा, मगर जीत नहीं सके थे। कुलगाम में आतंकी हमले की आशंका के चलते ही वे अनंतनाग में किराए के मकान में रहने लगे थे। लेकिन, कुछ दिन पहले ही वे सरकारी आवास छोड़कर अपने घर आ गए थे।

मुख्यधारा की पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता खासकर भाजपा नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। इस साल घाटी में भाजपा से जुड़े चौथे नेता की आतंकी हमले में जान गई है। 5 अगस्त को डार ने अनंतनाग में तिरंगा फहराया था। वे आतंक के खिलाफ मुखर थे, इसीलिए वे आतंकियों के निशाने पर थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *