ग्लोबल हंगर इंडेक्स: भारत 7 पायदान नीचे खिसका, अब दुनिया में 101वां स्थान; पाकिस्तान-बांग्लादेश भी हमसे आगे

ग्लोबल हंगर इंडेक्स: भारत 7 पायदान नीचे खिसका, अब दुनिया में 101वां स्थान; पाकिस्तान-बांग्लादेश भी हमसे आगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Global Hunger Index 2021| India Slips To 101st Place In The List| Afghanistan And Somalia

नई दिल्लीएक घंटा पहले

भारत 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (GHI) 2021 में 101वें स्थान पर खिसक गया है। पिछले साल यानी 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। इस इंडेक्स में भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी पीछे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में लोग कोविड-19 और इसके चलते लगाई गई पाबंदियों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

भारत में भुखमरी का स्तर अलार्मिंग
आयरिश एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन ऑर्गेनाइजेशन वेल्ट हंगर हिल्फ की संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भुखमरी के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी ‘अलार्मिंग’ हंगर कैटेगरी में हैं। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित 18 देशों ने टॉप रैंक हासिल की है। इनका GHI स्कोर पांच से कम है। भारत का GHI स्कोर 27.5 है।

सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील की मिनिमम कैलोरी तय करने का आदेश दिया है, ताकि बच्चों को स्कूल में ही पौष्टिक भोजन मिल सके।

सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार को स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील की मिनिमम कैलोरी तय करने का आदेश दिया है, ताकि बच्चों को स्कूल में ही पौष्टिक भोजन मिल सके।

लिस्ट में भारत से पीछे केवल ये देश

देश रैंक जीएचआई स्कोर
पापुआ न्यू गिनी 102 27.8
अफगानिस्तान 103 28.3
नाइजीरिया 103 28.3
कॉन्गो 105 30.3
मोजाम्बिक 106 31.3
सिएरा लियोन 106 31.3
तिमोर लेस्टे

108

32.4
हैती 109 32.8
लाइबेरिया 110 33.3
मेडागास्कर 111 36.3
डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो 112 39.0
चैड 113 39.6
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक 114 43.0
यमन 115 45.1
सोमालिया 116 50.8

चार इंडिकेटर्स से किया जाता है GHI का कैलकुलेशन
GHI स्कोर का कैलकुलेशन चार इंडिकेटर्स पर किया जाता है- अंडर नरिशमेंट; चाइल्ड वेस्टिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनका वजन उनकी हाइट के हिसाब से कम है), चाइल्ड स्टंटिंग (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के मुताबिक हाइट कम है) और चाइल्ड मॉर्टेलिटी (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)। GHI सीवियरटी स्केल पर 9.9 से कम या बराबर के स्कोर को लो माना जाता है। 10-19.9 के स्कोर को मॉडरेट, 20.0-34.9 को सीरियस, 35.0-49.9 को अलार्मिंग और 50.0 से ज्यादा या बराबर के स्कोर को एक्सट्रीमली अलार्मिंग माना जाता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *