गोवा में ममता का बड़ा बयान: कहा- कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार की तरह, चाहे तो TMC के गठबंध में शामिल हो सकती है

गोवा में ममता का बड़ा बयान: कहा- कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार की तरह, चाहे तो TMC के गठबंध में शामिल हो सकती है

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Mamata Banerjee | Mamata Banerjee On Congress TMC Party Alliance To Defeat Narendra Modi

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गोवा में ममता का बड़ा बयान: कहा- कांग्रेस का बर्ताव सुस्त जमींदार की तरह, चाहे तो TMC के गठबंध में शामिल हो सकती है

ममता बनर्जी इस समय गोवा दौरे पर हैं। गोवा मे उन्होंने NCP नेता को TMC की सदस्यता दिलाई और कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर चाहे तो TMC के गठबंधन में शामिल हो सकती है। वहीं, कांग्रेस पर एक सुस्त जमींदार की तरह बर्ताव करने का आरोप भी लगाया। गोवा में अपनी पार्टी के एक कार्यक्रम में ममता ने कहा कि TMC का मतलब टेम्पल (मंदिर), मॉस्क (मस्जिद) और चर्च है।

उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस के खिलाफ नहीं बोलना चाहती लेकिन यह पार्टी भाजपा को हराने के लिए कोई काम नहीं कर रही। अगर कांग्रेस BJP को हराने के लिए कुछ करना चाहती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं। ममता एक महीने के भीतर दूसरी बार गोवा पहुंची हैं।

TMC को एक हिंदू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है भाजपा
ममता ने कहा कि हमने गोवा में एमजीपी के साथ गठबंधन किया है। यही विकल्प है। कांग्रेस अगर सोचती है कि वह हमारे गठबंधन में शामिल नहीं होगी तो कोई दूसरी पार्टी भी ऐसा नहीं करेगी , ऐसा सोचना गलत है। ममता ने कहा कि भाजपा TMC को एक हिंदू विरोधी पार्टी के तौर पर पेश करती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। TMC ऐसी पार्टी जो सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देती है।

NCP नेता को TMC में शामिल कराया
ममता देश भर में विपक्षी क्षेत्रीय पार्टियों को एकजुट कर रही हैं। उन्होंने दिसंबर की शुरुआत में NCP चीफ शरद पवार और शिव सेना के नेताओं से मुंबई जाकर मुलाकात की थी। कांग्रेस के कई नेताओं को तोड़ने के बाद उन्होंने अब शरद पवार की पार्टी में भी गोवा में सेंध लगा दी। सोमवार को उन्होंने गोवा में NCP के सीनियर लीडर और विधायक चर्चिल अलेमाओ और उनकी बेटी को TMC में शामिल कराया।

इस महीने की शुरुआत में ममता और NCP चीफ शरद पवार की मुंबई में मुलाकात हुई ।

इस महीने की शुरुआत में ममता और NCP चीफ शरद पवार की मुंबई में मुलाकात हुई ।

इससे पहले ममता ने गोवा में कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फलेरियो को TMC में शामिल कराया था। वहीं, चर्चित टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ मशहूर अभिनेत्री नफीसा अली को भी पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *