गुरनाम चढूनी का मनोहर लाल खट्टर को उसी भाषा में: किसी चक्कर में ना रहना, तारीख रख ले कब आना है, आप गुंडे तैयार कर लो हम किसान तैयार कर लेंगे, एक दिन ही काम निपटा देते हैं
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Ludhiana
- Don’t Be In Any Confusion, Keep The Date When You Have To Come, You Prepare The Goons, We Will Prepare The Farmers, We Get The Work Done In One Day Only
लुधियाना25 मिनट पहलेलेखक: दिलबाग दानिश
- कॉपी लिंक
हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को चेतावनी देते हुए गुरनाम सिंह चढूनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने उसी की भाषा में जवाब दिया है। भाजपा वर्करों को लाठी उठा लेने और जैसे को तैसे वाले एमएल खट्टर के ब्यान पर गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि किसी चक्कर में ना रहना, तारीख रख ले कब आना है, आप गुंडे तैयार कर लो हम किसान तैयार कर लेंगे, एक दिन ही काम निपटा देते हैं। मगर हम पहले वार नहीं करेंगे और हम पर वार हुआ तो जो होगा वह अच्छा नहीं होगा। गुरनाम सिंह चढूनी को लखीमपुर खीरी की घटना के बाद मेरठ में गिरफ्तार कर लिया गया था और देर रात छोड़ा गया। गुरनाम सिंह चढूनी ने रिहाई के बाद ही गाड़ी से ही वीडियो बनाकर ब्यान जारी करते हुए कहा है कि मनोहर लाल खटड का यह ब्यान निंदनीय है, जिस में वह कह रहे है कि पांच सात सौ युवाओं के ग्रुप बना लो, लठ उठा लो और किसानों पर हमले करो, फिर पांच छह माह जेल में लग जाएंगे तो नेता बन जाओगे। यह भाषा मुख्यमंत्री की नहीं है। पहले हमें दंगई कहते थे। मगर हमने कभी लड़ाई झगड़े की बात नहीं की है। मनोहर लाल खटड् को चैलेंज करते हुए गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वह कभी भी समय रख लें और दो दो हाथ कर लें। चढूनी ने यह भी चेतावनी दी है कि दूसरों के लड़के मरवाने की जरूरत नही है एक तरफ आप लठ उठाके आ जाओ और दूसरी तरफ मैं आता हूं, अगर आपने मेरे को हरा दिया मैं यूनियन छोड़ दूंगा आपका गुलाम रहूंगा और आप हार गए तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ देना हमारी बातें मान लेना।
मनोहर लाल खटड के ब्यान की खूब वायरल हो रही है वीडियो
हरियाणा के मुख्यमंत्री की उक्त वीडियो लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद खूब वायरल की जा रही है। प्रदेश की लगभग सभी रजानीतिक पार्टियों की तरफ से उनकी इस वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटस पर चलाया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही है कि जो लखीमपुर में हुआ वो सब मनोहर लाल खटड के उस ब्यान का ही नतीजा है।
सुनील जाखड़ की ओर से जनोहर लाल खट्टर की वीडियो का किया गया ट्वीट
जाखड़, सुखबीर बादल भी कर चुके विरोध
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसका विरोध किया जा रहा है। बता दें कि लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप है कि उसने शांतमयी जा रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी जिससे चार किसानों की मौत हो गई है। जिसका लगातार विरोध हो रहा है।
[ad_2]
Source link