गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद: नए मंत्रियों को आज दिलाई जा सकती है शपथ, रुपाणी कैबिनेट में शामिल रहे दिग्गज हो सकते हैं बाहर

गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद: नए मंत्रियों को आज दिलाई जा सकती है शपथ, रुपाणी कैबिनेट में शामिल रहे दिग्गज हो सकते हैं बाहर

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Gujarat New Cabinet Latest News Bhupendra Patel Cabinet Former CM Vijay Rupani Cabinet News

अहमदाबाद27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद: नए मंत्रियों को आज दिलाई जा सकती है शपथ, रुपाणी कैबिनेट में शामिल रहे दिग्गज हो सकते हैं बाहर

भूपेंद्र यादव ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी।

गुजरात में नए मुख्यमंत्री की शपथ के दो दिन बाद कैबिनेट मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो सकता है। नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कुछ वरिष्ठ मंत्रियों को भी शामिल कर सकते हैं, लेकिन नए चेहरों को ज्यादा तवज्जो दी जाएगी। इसके साथ ही कैबिनेट में महिलाओं की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। बताया जा रहा है कि विजय रुपाणी सरकार में शामिल रहे 11 कैबिनेट मंत्रियों में से सिर्फ दिलीप ठाकोर, गणपत वसावा और जयेश राडाडिया को ही नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

बीजेपी ने सभी विधायकों को गांधीनगर स्थित राजभवन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटोकॉल विभाग से अभी तक कोई अधिसूचना नहीं मिली है। इसलिए असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

जाति समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है भूपेंद्र पटेल नए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए उनकी टीम में भी नए सदस्य होंगे। पहले कहा जा रहा था कि उनकी कैबिनेट में कुछ वरिष्ठ मंत्री होंगे, लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा। वहीं जाति और क्षेत्र के समीकरणों को भी ध्यान में रखा जाएगा। कैबिनेट में 22 या 25 सदस्यों रखने की बजाय 27 सदस्यों का पूरा मंत्रिमंडल गठन करने की उम्मीद है।

इन विधायकों को बनाया जा सकता है मंत्री

  • निमाबेन आचार्य- भुज
  • जगदीश पटेल- अमराईवाड़ी
  • शशिकांत पंड्या- दीसा
  • ऋषिकेश पटेल- विसनगर
  • गजेंद्र सिंह परमार-प्रांतिज
  • गोविंद पटेल- राजकोट
  • आरसी मकवाना- महुवा
  • जीतू वरानी- भावनगर
  • पंकज देसाई- नडियाड
  • कुबेर डिंडोर- संतरामपुर
  • केतन इनामदार- सावली
  • मनीषा वकील- वडोदरा
  • दुष्यंत पटेल- भरूच
  • संगीता पाटिल- सूरत
  • नरेश पटेल- गणदेवी
  • कनुभाई देसाई- पारदी

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *