गुजरात में दलित परिवार पर हमला: नेर गांव में मंदिर जाने पर लोगों ने घर में घुसकर मारा, बुजुर्ग महिला का भी सिर फोड़ा

गुजरात में दलित परिवार पर हमला: नेर गांव में मंदिर जाने पर लोगों ने घर में घुसकर मारा, बुजुर्ग महिला का भी सिर फोड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Brutal Attack On Scheduled Castes Family Due To Entry In Ram Temple In Ner Village Of Gujarat

भुज24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात में दलित परिवार पर हमला: नेर गांव में मंदिर जाने पर लोगों ने घर में घुसकर मारा, बुजुर्ग महिला का भी सिर फोड़ा

गुजरात में भचाऊ तहसील के नेर गांव में भगवान राम के दर्शन करने आना एक दलित परिवार को महंगा पड़ गया। गांव के ही करीब 17 लोगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर सभी को लहूलुहान कर दिया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए और जाते-जाते उनकी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर गए।

पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि अन्य 12 की तलाश जारी है। मामला 26 अक्टूबर का है। सुरेंद्रनगर जिले की दासादा सीट से कांग्रेसी विधायक नौशाद सोलंकी के वीडियो शेयर करने के बाद मामला सामने आया है।

राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर गए थे मंदिर
भचाऊ पुलिस के मुताबिक 26 अक्टूबर को नेर गांव में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी। इसी मौके पर काफी संख्या में लोग नेर गांव में जमा थे। गांव में ही रहने वाला पीड़ित दलित परिवार भी मंदिर पहुंचा था। इसके बाद गांव के 17 शख्सों ने पीड़ितों के घर पर हमला बोल दिया था। आरोपियों ने अधेड़ महिला को भी नहीं छोड़ा था। परिवार को लहूलुहान करने के बाद लूटपाट और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी।

राम-मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर दर्शन करने पहुंचा था परिवार।

राम-मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर दर्शन करने पहुंचा था परिवार।

भाजपा सांसद ने राज्य गृहमंत्री को लिखा पत्र
सोलंकी का वीडियो वायरल होते ही कच्छ के भाजपा सांसद विनोदभाई चावड़ा ने गुजरात के गृहमंत्री को पत्र लिखकर घटना की निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की मांग की है। पत्र में चावड़ा ने लिखा है कि ऐसी घटनाएं समाज में वैमनस्य फैलाती हैं, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

धारदार हथियारों से गांव के 17 लोगों ने परिवार पर बोला था हमला।

धारदार हथियारों से गांव के 17 लोगों ने परिवार पर बोला था हमला।

तलाश में पुलिस की 9 टीमें जुटीं
घायलों को भुज के जीके जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। हालांकि, अन्य 12 अब भी फरार बताए जा रहे हैं। भुज के DSP झाला के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 9 टीमें लगाई गई हैं। आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं।

घर में घुसकर मारपीट के बाद मोबाइल भी छीनकर ले गए थे आरोपी।

घर में घुसकर मारपीट के बाद मोबाइल भी छीनकर ले गए थे आरोपी।

पुलिस अधिकारियों ने एससी नेताओं के साथ की थी बैठक
मामले की गंभीरता को देखते हुए 28 तारीख को पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुसूचित जाति के नेताओं के साथ एक तत्काल बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान भरूच के स्थानीय नेताओं में खेतशी मारू, वीरजी दाफडा, कानजी राठौड़, सुरेश कांठेचा, सुरेश वाघेला आदि नेता उपस्थित थे।

इन लोगों पर मारपीट का आरोप
काना वेला अहीर, जीवा भाचा अहीर, वेला भाचा अहीर, केसरा सोमा रबारी, अर्जन भूरा रबारी, दिनेश जेरम बलासरा, राजेश रामजी बलसारा, दिन रामजी बलासरा, राणा हरि बलासरा, नया वेला अहीर, काना रघु कोली, हमीर सुथार के साथ अन्य पांच लोग शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *