गुजरात के नए मंत्रियों को मिला विभाग: CM के पास माइंस और अरबन डेवलपमेंट; हर्ष संघवी को गृह, ऋषिकेश पटेल को हेल्थ व राजेंद्र त्रिवेदी को कानून मंत्रालय का जिम्मा

गुजरात के नए मंत्रियों को मिला विभाग: CM के पास माइंस और अरबन डेवलपमेंट; हर्ष संघवी को गृह, ऋषिकेश पटेल को हेल्थ व राजेंद्र त्रिवेदी को कानून मंत्रालय का जिम्मा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Gujarat
  • Rajendra Trivedi Got Law, Harsh Sanghvi Got Home, Manisha Vakil Got Women And Child Welfare, Vaghani Got Education And Merja Got Labor Department

अहमदाबाद35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात के नए मंत्रियों को मिला विभाग: CM के पास माइंस और अरबन डेवलपमेंट; हर्ष संघवी को गृह, ऋषिकेश पटेल को हेल्थ व राजेंद्र त्रिवेदी को कानून मंत्रालय का जिम्मा

विभाग बंटवारे के बाद गांधीनगर स्थित बीजेपी के ‘कमलम’ ऑफिस में एक-दूसरे को बधाई देते हुए गुजरात कैबिनेट के नए मंत्रीगण।

गुजरात विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी और भाजपा की प्रदेश इकाई के पूर्व अध्यक्ष जीतू वघानी समेत 24 मंत्रियों ने गुजरात सरकार के मंत्रियों के तौर पर शपथ ग्रहण की। इसके बाद नए सीएम भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में मंत्रिपरिषद की पहली कैबिनेट बैठक आज शाम 4.30 बजे गांधीनगर में हुआ।

राजेंद्र त्रिवेदी को राजस्व एवं कानून, हर्ष संघवी को गृह, मनीषा वकील को महिला एवं बाल कल्याण, जीतूभाई वाघाणी को शिक्षा, राघवजी पटेल को कृषि, बृजेश मेरजा को श्रम एवं रोजगार, प्रदीप को आवंटित किया गया है। परमार को सामाजिक और न्याय आवंटित किया गया है।

किसे मिला कौन सा विभाग

मुख्यमंत्री विभाग
भूपेंद्र पटेल प्रशासनिक सुधार और योजना, आवास और पुलिस आवास, सूचना और प्रसारण, पूंजी नियोजन, शहरी विकास और शहरी आवास, उद्योग, खान और खनिज, नर्मदा, बंदरगाह, सभी नीतियां और वे विषय, जिनकी जिम्मेदारी किसी और मंत्री को न दी गई हो।
कैबिनेट मंत्री विभाग
राजेंद्र त्रिवेदी राजस्व, आपदा प्रबंधन, कानून और न्याय, वैधानिक और संसदीय कार्य
जीतूभाई वाघाणी शिक्षा (प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क), उच्च और तकनीकी शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
ऋषिकेष पटेल स्वास्थ्य परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन और जल आपूर्ति
पूर्णेश मोदी सड़क और भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्राधाम विकास
राघवजी पटेल कृषि, पशुपालन और गो-संवर्धन
कानू देसाई वित्त, ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स
किरीट सिंह राणा वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
नरेश पटेल जनजातीय विकास, खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण
प्रदीपसिंह परमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता
अर्जुन सिंह चौहान ग्राम विकास और ग्राम आवास
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में 10 कैबिनेट मंत्रियों और 14 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें पांच स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री शामिल हैं।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विभाग
हर्ष संघवी खेल, युवा सेवाएं और सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, गैर-प्रवासी गुजराती डिवीजन, होमगार्ड और ग्राम रक्षक, नागरिक संरक्षण, नशाबंदी, आबकारी, जेल, सीमा सुरक्षा (स्वतंत्र प्रभार), गृह और पुलिस हाउसिंग, आपदा प्रबंधन
जगदीश विश्वकर्मा कुटीर उद्योग, सहकारिता, नमक उद्योग और प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार), उद्योग, वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी
ब्रिजेश मेरजा श्रम, रोजगार, पंचायत (स्वतंत्र प्रभार), ग्राम आवास एवं ग्राम विकास
जीतू चौधरी कल्पसर और मत्स्य पालन (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा जल संसाधन और जल आपूर्ति
मनीषाबेन वकील महिला एवं बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
राज्य मंत्री विभाग
मुकेश पटेल कृषि, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
निमिशाबेन सुथार आदिवासी विकास, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा
अरविंद रैयाणी परिवहन, नागरिक उड्डयन, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास
कुबेर डिंडोर उच्च और तकनीकी शिक्षा, विधायी और संसदीय मामले
कीर्तिसिंह वाघेला प्राथमिक, माध्यमिक और प्रौढ़ शिक्षा
गजेंद्रसिंह परमार खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के मामले
आर.सी. मकवाणा सामाजिक न्याय और अधिकारिता
विनोद मोरडिया शहरी विकास और शहरी आवास
देवा मालम पशुपालन और गौ-संवर्धन

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *