खुलकर सामने आए अमरिंदर: बोले- पंजाब में BJP से सीट शेयरिंग करके चुनाव लड़ूंगा; PM मोदी ने किसानों की बात सुन चिंता समझी
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Amarinder Came Out In The Open, Will Contest The Elections By Sharing Seat With The BJP In Punjab; PM Modi Understood The Concern After Listening To The Farmers
चंडीगढ़14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैप्टन अमरिंदर सिंह का फाइल फोटो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कृषि कानून रद्द करने के ऐलान पर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि अब वे भाजपा से सीट शेयरिंग करके साढ़े 3 महीने बाद होने जा रहा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने पहले ही कहा था कि जैसे ही कानून रद्द होंगे और किसान आंदोलन खत्म होगा तो वे भाजपा के साथ मिलकर चुनावी ताल ठोकेंगे। अमरिंदर ने खुशी जताई कि पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों की बात सुनकर चिंता समझी और कानून रद्द करने की घोषणा कर दी। वे लगातार इस मुद्दे को उठाते रहे और केंद्र सरकार से मिलते रहे।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया
एक साल से ज्यादा समय से उठा रहा था मामला
PM मोदी की घोषणा के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में आज हमारे लिए यह बहुत बड़ा दिन है। मैं इस मामले को एक साल से ज्यादा समय से उठा रहा था। इसको लेकर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला। उनसे गुजारिश करता रहा कि वे अन्नदाता की आवाज सुनें। बहुत खुशी है कि उन्होंने किसानों की बात सुनी और हमारी चिंताओं को समझा।
कैप्टन अमरिंदर सिंह का मीडिया एडवाइजर के जरिए दिया बयान
हर पंजाबी की आंख से आंसू पोंछने तक आराम नहीं करुंगा
कैप्टन ने कहा कि यह सिर्फ किसानों के लिए बड़ी राहत नहीं है, बल्कि पंजाब के आगे बढ़ने के लिए भी रास्ता खुला है। अब वे भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार के साथ किसानों के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने पंजाब के किसानों से वादा किया कि वे तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक पंजाब के हर एक आदमी की आंखों के आंसू न पोंछ दें।
कैप्टन अमरिंदर सिंह का मीडिया एडवाइजर के जरिए दिया बयान
कांग्रेस छोड़ कैप्टन ने बनाई पंजाब लोक कांग्रेस
कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने पंजाब चुनाव से 6 महीने पहले सीएम की कुर्सी से हटा दिया। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी। अब अमरिंदर पंजाब में पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से पार्टी बना चुके हैं। अमरिंदर पहले भी कहते रहे हैं कि किसान आंदोलन का हल होने के बाद वे भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
[ad_2]
Source link