क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में होगा सुधार: अमित शाह ने गुजरात की यूनिवर्सिटी में नार्कोटिक्स एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन किया, कहा- युवाओं को फॉरेंसिक साइंस में योगदान देने का मौका मिलेगा

क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में होगा सुधार: अमित शाह ने गुजरात की यूनिवर्सिटी में नार्कोटिक्स एनालिसिस सेंटर का उद्घाटन किया, कहा- युवाओं को फॉरेंसिक साइंस में योगदान देने का मौका मिलेगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Amit Shah Inaugurates Narcotics Center In Gujarat University, Says Youth Will Get A Chance To Contribute In Forensic Science

गांधीनगर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गृहमंत्री अमित शाह ने साेमवार को कहा कि देश पर नार्को-टैररिज्म का खतरा मंडरा रहा है और इसे रोकना बेहद जरूरी है। वे गुजरात के गांधीनगर की नेशनल फॉरेन्सिक साइंसेज यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ नार्कोटिक ड्रग एंड साइकाट्रॉपिक सब्सटैन्सिस के उद्घाटन के लिए आए थे।

इस मौके पर उन्हाेंने कहा कि, “जब पीएम मोदी की दूसरी सरकार बनी थी, तब हमने हमने तय किया था कि इस सेंटर काे गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ा जाना चाहिए। मुझे इस बात की यकीन है कि यह यूनिवर्सिटी अन्य राज्यों तक भी विस्तार पाएगी और युवाओं को फॉरेंसिक साइंस में योगदान देने का मौका मिलेगा। हम साइबर डिफेंस और बेरिएट्रिक रिचर्स में आत्म निर्भर बन रहे हैं।”

देश के सामने नार्को आतंकवाद का संकट
शाह ने कहा, “देश के सामने नार्को टैररिज्म का खतरा मंडरा रहा है। केंद्र ने तय किया है कि हम इसे देश के अंदर नहीं घुसने देंगे और इसे भारत में रास्ता नहीं बनाने देंगे। इसे रोकना बेहद जरूरी है।” उन्होंने यह भी कहा कि अब थर्ड डिग्री देने का जमाना नहीं रहा। हमें हमारे क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम को सुधारने की जरूरत है। फॉरेंसिक साइंस इसमें बड़ी भूमिका निभाएगा। हमारी जांचें वैज्ञानिक आधार पर होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *