क्या नवजोत सिद्धू ने वापस ले लिया इस्तीफा?: INC पंजाब के ट्विटर एकाउंट पर दोबारा एक्टिव हुए ‘गुरु’; PPC प्रधान बताया गया, लखीमपुर प्रदर्शन से जुड़ी हैं पोस्ट

क्या नवजोत सिद्धू ने वापस ले लिया इस्तीफा?: INC पंजाब के ट्विटर एकाउंट पर दोबारा एक्टिव हुए ‘गुरु’; PPC प्रधान बताया गया, लखीमपुर प्रदर्शन से जुड़ी हैं पोस्ट

[ad_1]

अमृतसरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
क्या नवजोत सिद्धू ने वापस ले लिया इस्तीफा?: INC पंजाब के ट्विटर एकाउंट पर दोबारा एक्टिव हुए ‘गुरु’; PPC प्रधान बताया गया, लखीमपुर प्रदर्शन से जुड़ी हैं पोस्ट

लखीमपुर खीरी में लवप्रीत के परिवार से मिलते हुए नवजोत सिंह सिद्धू।

क्या नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, इस सवाल का जवाब अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। वहीं टि्वटर पर INC पंजाब के पेज पर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर एक्टिव दिखाए गए हैं। गत दो दिनों में वहां लगातार नवजोत सिंह सिद्धू के नाम से पोस्ट डाली जा रही हैं। लेकिन इसमें खास यह है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधान दिखाया जा रहा है और उनके द्वारा लखीमपुर में किए गए प्रयासों को भी उनके नाम से ही पोस्ट किया जा रहा है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की दूरियां कम हो रही हैं। वहीं INC पंजाब के पेज पर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रधान दिखाया जाना भी स्पष्ट कर रहा है कि हाईकमान ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और सिद्धू भी इसे लेकर खुश हैं।

पहले प्रदेश प्रधान के नाम से एक पोस्ट नहीं थी

गौरतलब है कि INC पंजाब कांग्रेस का ऑफिशियल पेज है। जिस पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस के हो रही गतिविधियां दर्शाई जाती हैं। चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद से इस पर उनके कायर्क्रम ही अधिकतर बताए जाते थे। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद से इस पर उनके कुछ ट्वीट को री-ट्वीट तो किया गया, लेकिन सिद्धू को कभी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधान नहीं बताया गया। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी को नजर बंद किए जाने के विरोध में नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से चार दिन पहले चंडीगढ़ में धरना दिया गया था। धरने की तस्वीरें व वीडियो भी इस पेज पर डाली गईं। लेकिन उसमें भी लिखा गया कि कांग्रेस नेता व वर्कर धरना देते हुए। लेकिन कहीं भी नवजोत सिंह सिद्धू का नाम नहीं लिया गया। इतना ही नहीं धरने के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से दी गई गिरफ्तारी को भी वर्कर व लीडरों की तरफ से दी जाने वाली गिरफ्तारी बताया गया। कहीं भी इस धरने का श्रेय नवजोत सिंह सिद्धू को नहीं दिया गया।

लखीमपुर खीरी के लिए जब सिद्धू निकले तो बताया गया प्रधान

अब पंजाब कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट INC पंजाब पर लगातार नवजोत सिंह सिद्धू की पोस्ट डाली जा रही हैं। जब सिद्धू लखीमपुर के लिए निकले और शुक्रवार रात उनकी भूख हड़ताल को भी इस पर दिखाया गया है। लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के आगे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रधान भी लिखा गया है और पूरे कार्यक्रम का श्रेय भी उन्हें दिया जा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि अब नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी के बीच दूरियां हाईकमान के हस्ताक्षेप के बाद कम हो गई हैं और सिद्धू एक बार फिर पंजाब लौटने के बाद राजनीति में एक्टिव दिखेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *