कोरोना संक्रमण के चलते सेना की भर्ती स्थगित: खासा में 16 से 30 सितंबर तक पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मिलना था मौका; अगली तारीख जल्द होगी तय

कोरोना संक्रमण के चलते सेना की भर्ती स्थगित: खासा में 16 से 30 सितंबर तक पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मिलना था मौका; अगली तारीख जल्द होगी तय

[ad_1]

अमृतसर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोरोना संक्रमण के चलते सेना की भर्ती स्थगित: खासा में 16 से 30 सितंबर तक पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख के युवाओं को मिलना था मौका; अगली तारीख जल्द होगी तय

आर्मी भर्ती की फाइल फोटो।

कोरोना के चलते सेना ने भर्ती पर रोक लगा दी है। फिलहाल भर्ती कब शुरू होगी, इसके आदेश आर्मी अपनी वेबसाइट पर जल्द देगी। यह भर्ती 16 सितंबर को शुरू होनी थी और 30 सितंबर तक चलनी थी। आर्मी की तरफ से वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार यह फैसला कोरोना महमारी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

गौरतलब है कि 18 जुलाई से आर्मी ने पंजाब, जम्मू कश्मीर और लद्दाख राज्यों से सिपाही की भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। सभी आवेदन ऑन लाइन लिए गए और आवेदनों को भरने की आखिरी तारीख 31अगस्त थी। आवेदन के अनुसार उम्मीदवारों को अपनी फिजिकल जांच के लिए 16 सितंबर को न्यू मिलिट्री स्टेशन खासा में पहुंचना था और यह प्रक्रिया रोजाना 30 सितंबर तक सुबह 4 से 9 बजे तक खासा में चलनी थी, लेकिन इससे पहले ही इस प्रक्रिया को रोकने के आदेश आए गए। आर्मी ने वेबसाइट पर स्पष्ट कहा कि यह फैसला कोरोना महमारी के कारण लिया गया है।

अगली तारीख के लिए वेबसाइट पर रखें नजर

आर्मी ने भर्ती के लिए अगली तारीख वेबसाइट पर ही जारी करने की बात कही है। उम्मीदवार आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर संपर्क कर सकते हैं। भर्ती के लिए जरूरी अगले आदेशों को इसी वेबसाइट पर डिस्पले किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *