कैप्टन को मिला हरियाणा के BJP मंत्री का साथ: अनिल विज बोले- पाक PM और सेना प्रमुख की सिद्धू को सत्ता में लाने की राष्ट्रविरोधी साजिश; अमरिंदर का सियासी कत्ल किया
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- Captain Got The Support Of Haryana’s BJP Minister, Anil Vij Said Anti national Conspiracy Of Pak PM And Army Chief To Bring Sidhu To Power; Political Murder Of Amarinder
जालंधर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैप्टन अमरिंदर सिंह व हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज।
तख्तापलट का शिकार हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का साथ मिला है। विज ने कैप्टन राष्ट्रवादी सोच की तारीफ की। विज ने कहा कि सिद्धू को सत्ता में लाने के लिए पाकिस्तानी PM और सेना प्रमुख की खतरनाक राष्ट्रविरोधी साजिश है। इसी वजह से राजनीतिक तौर पर कैप्टन का मार दिया गया। विज ने कहा कि यह लोग भविष्य में पंजाब व पाकिस्तान को एक साथ चलाने की साजिश रच रहे हैं।
अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान समर्थक, राष्ट्रपति इमरान खान और पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा नवजोत सिद्धू व उनके सहयोगियों को सत्ता में लाना चाहते हैं। यह कांग्रेस की गहरी राष्ट्रविरोधी खतरनाक साजिश है। यह लोग भविष्य में पंजाब व पाकिस्तान एक साथ चल सकें। राष्ट्रवादी कैप्टन अमरिंदर सिंह उनके रास्ते की बाधा थे। इसलिए उन्हें राजनीतिक रूप से मार दिया गया। उन्होंने कहा कि पंजाब की सभी राष्ट्रवादी ताकतों को कांग्रेस के गलत मंसूबों को नाकाम करने के लिए आपस में हाथ मिलाना चाहिए।
अनिल विज के ट्वीट।
इस्तीफा देकर कैप्टन ने सिद्धू को बताया था राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू पर गंभीर आरोप लगाए थे। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू की पाक PM इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा से दोस्ती है। यह लोग आए दिन पंजाब में ड्रोन से हथियार व नशा भेजते हैं। कश्मीर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। कैप्टन ने सिद्धू को तबाही बताते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा कहा था।
कैप्टन के ताजा हमले के बाद BJP बढ़ा रही नजदीकी
कैप्टन ने पहली बार बुधवार रात को सिद्धू व कांग्रेस हाईकमान पर सीधा हमला किया। राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को अनुभव हीन बताया। सिद्धू को CM बनने से रोकने के लिए मजबूत कैंडिडेट खड़ा करने की भी बात कही। इससे साफ है कि कैप्टन ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत शुरु कर दी है। वह कांग्रेस छोड़ रहे हैं या फिर पार्टी से उनकी छुट्टी होगी, यही इंतजार किया जा रहा है। कैप्टन ने यह भी साफ किया कि वो जीत के बाद राजनीति छोड़ना चाहते थे लेकिन अब हार के बाद कतई नहीं। इसी वजह से BJP उन्हें अपने खेमे में लाने के लिए नजदीकी बढ़ा रही है।
[ad_2]
Source link