केरल कोरोना हॉटस्पॉट: साढ़े तीन माह बाद नए मरीज 32 हजार पार, देश के 76% केस यहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-लॉकडाउन पर विचार कर रहे

केरल कोरोना हॉटस्पॉट: साढ़े तीन माह बाद नए मरीज 32 हजार पार, देश के 76% केस यहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-लॉकडाउन पर विचार कर रहे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • After Three And A Half Months, New Patients Cross 32 Thousand, 76% Of The Country’s Cases Are Here, The Ministry Of Home Affairs Said Considering The Lockdown

नई दिल्ली31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केरल कोरोना हॉटस्पॉट: साढ़े तीन माह बाद नए मरीज 32 हजार पार, देश के 76% केस यहीं, गृह मंत्रालय ने कहा-लॉकडाउन पर विचार कर रहे

तस्वीर महाराष्ट्र के मुंबई की है, जहां लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

केरल देश का इकलौता राज्य है, जहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां एक दिन में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 32 हजार को पार कर गई है। मौतों में महाराष्ट्र आगे है। यहां एक दिन में सर्वाधिक 183 मौतें दर्ज की गई हैं। दरअसल, बुधवार को देश में करीब 46 हजार मरीज मिले और 509 मौतें दर्ज की गईं।

चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 32,694 केस (करीब 76%) सिर्फ केरल में ही मिले, जबकि 173 मौतें दर्ज की गईं। केरल के गृह मंत्रालय ने कोरोना पर लगाम लगाने के लिए सोच-समझकर रणनीतिक रूप से लॉकडाउन लगाने को कहा है। राज्य के मरीजों में से 85% मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस संबंध में केरल हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट कई बार केरल सरकार को फटकार चुकी है।

केरल की लापरवाही का असर पड़ोसी राज्यों पर भी
केरल में केंद्र सरकार द्वारा कोरोना के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। इसकी वजह से मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। इसका असर केरल के पड़ोसी राज्यों पर भी दिखने लगा है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने कहा कि राज्य के 32 ऐसे छात्र केरल जाकर आए हैं, वे सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।

पांच राज्य जहां सबसे ज्यादा नए केस, मौतें और टेस्ट हो रहे हैं

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *