केरल का 54 वर्षीय ठग गिरफ्तार: टीपू के सिंहासन-सोने की कुरान का झांसा देकर बनाया एंटीक म्यूजियम, करीना कपूर के नाम ली लग्जरी कार; करोड़ों की ठगी
[ad_1]
- Hindi News
- National
- Antique Museum Built On The Pretext Of Tipu’s Throne gold Quran, Took The Name Of Kareena Kapoor’s Luxury Car; Crores Of Fraud
कोच्चि27 मिनट पहलेलेखक: रामकुमार आर
- कॉपी लिंक
केरल के एक शातिर ठग ने 25 साल में दुनियाभर से फर्जी आइटम जुटाए थे, बैंक लेन-देन, आरबीआई, वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन विभाग के फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए।
केरल में इन दिनों एक शातिर ठग की गिरफ्तारी चर्चा में है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि 54 साल के मोनसन मवुंकल ने बीते कई सालों में फर्जी एंटीक आइटम का म्यूजियम बनाकर 10 करोड़ से अधिक रुपए की ठगी की है। स्वयंभू एंटीक डीलर मोनसन अपने संग्रहालय में टीपू सुल्तान का सिंहासन, जीसस द्वारा इस्तेमाल किया गया कपड़ा, पैगंबर मोहम्मद साहब द्वारा इस्तेमाल किया गया प्याला जैसी दुर्लभ एंटीक आइटम होने का दावा करता था। बाकायदा उसने अपने घरों में इन फर्जी एंटीक सामानों का संग्रहालय बना रखा था।
मोनसन ने अभिनेत्री करीना कपूर के नाम से महंगी पोर्शे कार भी खरीदी थी। स्पेशल क्राइम ब्रांच की जांच में सभी कलाकृतियां फर्जी पाई गई हैं। शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि इन प्रदर्शनियों के झांसे में आकर उन्होंने दस्तावेज देखे बिना कर्ज दिया। इन दस्तावेज में एक डीआरडीओ का फर्जी पत्र भी था। इस पत्र में लिखा था कि मोनसन के पास करोड़ों रुपए का केमिकल है, जो रॉकेट को लॉन्च करने में इस्तेमाल होता है। केरल के डीजीपी का हस्ताक्षरित एक पत्र भी है, जिसमें कहा गया है कि मोनसन के दुर्लभ आइटम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण लगाए गए हैं।
इसके अलावा मोनसन ने बैंक लेन-देन, आरबीआई, वित्त मंत्रालय और प्रवर्तन विभाग के फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए थे। मोनसून लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए दावा करता था कि वो 25 साल से दुनियाभर के एंटीक आइटम जुटा रहा है और लोगों से कर्ज लेने के लिए कहता था कि विदेश से आने वाला 2.6 लाख करोड़ रुपए रिजर्व बैंक के नियमों की वजह से फंस गए हैं। इस पैसे को गल्फ के अकाउंट से केरल के अकाउंट में ट्रांसफर और बाधाओं को दूर करने के लिए पैसे चाहिए।
सामान्य परिवार का मोनसन कभी चर्च का उपदेशक का काम करता था
मोनसन अलापुझा के एक सामान्य परिवार में पैदा हुआ। वो एक चर्च में उपदेशक का काम करता था। लग्जरी जिंदगी जीने के लिए उसने सिक्योरिटी एजेंसी ली थी और अपने परिसर में कैमरों का जाल बिछाया, ताकि म्यूजियम में आने वाले प्रभावित हों। वीआईपी लोगों के साथ अपनी फोटो का इस्तेमाल करता था। इनमें केरल के मंत्रियों, डीजीपी, डीआईडी रैंक के अधिकारियों और मोहन लाल जैसे सुपरस्टार के साथ उसकी फोटो भी थे।
[ad_2]
Source link