केजरीवाल ने सिद्धू को घेरा: पूछा- CM चन्नी के रेत माफिया से संबंध बताए जा रहे, वह कोई एक्शन नहीं ले रहे; आप चुप क्यों हैं?

केजरीवाल ने सिद्धू को घेरा: पूछा- CM चन्नी के रेत माफिया से संबंध बताए जा रहे, वह कोई एक्शन नहीं ले रहे; आप चुप क्यों हैं?

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Chandigarh
  • Asked CM Channi’s Relationship With Sand Mafia Is Being Told, He Is Not Taking Any Action; Why Are You Silent?

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
केजरीवाल ने सिद्धू को घेरा: पूछा- CM चन्नी के रेत माफिया से संबंध बताए जा रहे, वह कोई एक्शन नहीं ले रहे; आप चुप क्यों हैं?

नवजोत सिद्धू और अरविंद केजरीवाल।

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू की घेराबंदी शुरू कर दी है। रेत माफिया के बहाने केजरीवाल ने सिद्धू की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि CM के रेत माफिया से संबंध बताए जा रहे हैं। सीएम कोई एक्शन भी नहीं ले रहे। बादल और कैप्टन भी इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं, क्यों? केजरीवाल ने कहा कि CM से लेकर नीचे तक के लोग रेत चोरी में शामिल हैं। अगर इसे रोकेंगे तो 20 हजार करोड़ आ जाएंगे।

केजरीवाल का सिद्धू पर पलटवार

केजरीवाल का सिद्धू पर पलटवार

सिद्धू ने केजरीवाल से पूछा था – मुफ्त देने के लिए पैसे कहां से आएंगे

सिद्धू ने कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए पूछा था कि वह मुफ्त की घोषणाओं को पूरा कैसे करेंगे? सिद्धू ने कहा था कि लोगों को मूर्ख बनाना बंद करो। पंजाबी इनकम चाहते हैं, भीख नहीं। सिद्धू ने अपने पंजाब मॉडल की बात करते हुए कहा था कि इससे पंजाबियों को इनकम के और अवसर मिलेंगे।

पहले सिद्धू की तारीफ करते थे केजरीवाल
इससे पहले तक केजरीवाल सिद्धू की तारीफ करते थे। वह कहते थे कि सिद्धू बड़े हिम्मत वाले हैं। जो स्टेज पर ही CM चन्नी के सामने कहते हैं कि सस्ती रेत पर वह झूठ बोल रहे हैं। अफसरों को हटाने के मुद्दे पर भी केजरीवाल ने सिद्धू की सराहना की थी कि वह सही बात कह रहे हैं। तब तक सिद्धू भी केजरीवाल पर वार नहीं करते थे। हालांकि बाद में राहुल गांधी से मीटिंग और शिक्षा मुद्दे पर पंजाब के शिक्षा मंत्री परगट सिंह को घेरने के बाद सिद्धू आप और केजरीवाल के खिलाफ खुलकर बोलने लगे हैं।

अभी तक चन्नी पर था निशाना
केजरीवाल अभी तक सीएम चन्नी को निशाना बना रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम चन्नी नकली केजरीवाल हैं। आप की तरफ से जो भी घोषणाएं होती हैं, सीएम चन्नी उसकी नकल करते हैं। वह दो दिन बाद वही ऐलान कर देते हैं। इसके जवाब में सीएम चन्नी ने केजरीवाल को काले अंग्रेज और ईस्ट इंडिया कंपनी तक कह दिया था। जिसमें कहा कि बाहरी लोग पंजाब पर राज करना चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *