केजरीवाल के पंजाब दौरे पर कांग्रेस का तंज: मजीठिया से मांगी थी माफी; जो जुबान पर नहीं टिकता, उसके वादे पर पंजाबी कैसे भरोसा करें
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Congress Took A Jibe At Kejriwal’s Punjab Tour, Had Apologized To Majithia; How Punjabis Can Trust The Promise Of One Who Doesn’t Stick To The Tongue
चंडीगढ़29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पंजाब कांग्रेस द्वारा जारी की पोस्ट।
पंजाब में चुनाव को लेकर सियासी गर्माहट बढ़ गई है। विरोधियों के निशाने पर पंजाब का दौरा कर रहे दिल्ली के CM और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल हैं। अकाली दल के बाद कांग्रेस ने केजरीवाल पर निशाना साधा है। पंजाब कांग्रेस ने केजरीवाल का पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने का मुद्दा उठाया है।
पंजाब कांग्रेस ने कहा कि पंजाबियों को केजरीवाल की मजीठिया से माफी याद है। जो आदमी अपनी जुबान पर नहीं टिक सकता। उसके किसी वादे पर आप कैसे भरोसा कर सकते हो। केजरीवाल लगातार पंजाब में घूम रहे हैं। गुरूवार को उन्होंने मानसा में किसानों से मीटिंग की। आज शुक्रवार को वो बठिंडा में व्यापारियों से मुलाकात कर रहे हैं। जिसमें वह सभी को वादे कर रहे हैं।
अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया
मजीठिया पर लगाए थे नशा तस्करी के आरोप
पंजाब के पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने नशे के मुद्दे को खूब उठाया। उन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया पर पब्लिक मीटिंग और रैलियों में नशा तस्करी करने और नशा बेचने के आरोप लगा दिए। इसके पूरे पंजाब में आप की तरफ से पोस्टर भी लगाए गए। चुनाव खत्म होने के बाद मजीठिया ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस कर दिया। यह केस अमृतसर की जिला अदालत में चल रहा था। केस में सुनवाई निर्णायक मोड़ पर पहुंची तो केजरीवाल समझ गए कि फैसला उनके खिलाफ आ सकता है। जिसके बाद केजरीवाल ने माफी मांग ली।
केजरीवाल की तरफ से मांगी गई माफी
मजीठिया ने दिखाया था माफीनामा
इसका पता तब चला, जब मजीठिया ने प्रेस कान्फ्रेंस में केजरीवाल की चिट्ठी दिखाई। जो आम आदमी पार्टी के लेटर हेड पर लिखी थी। जिसमें कहा गया कि रैली, मीटिंग, टीवी कार्यक्रम, प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक और सोशल मीडिया लगाए आरोपों के लिए वो माफी मांगते हैं।
हरसिमरत बादल का केजरीवाल के दौरे पर किया हमला
हरसिमरत भी कर चुकी वार
अकाली नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने भी केजरीवाल पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल को पता चल गया है कि पंजाब में चुनाव आ गए हैं। वह 5 साल बाद मानसा आ रहे हैं। उनके विधायकों ने पार्टी बदलने के अलावा कुछ नहीं किया। अब भी दिल्ली में फेल होने पर वह पंजाब पर आरोप लगाते रहते हैं। चाहे यह प्रदूषण हो या फिर सतलुज-यमुना लिंक नहर का मुद्दा। केजरीवाल ने हमेशा पंजाबियों की पीठ में छूरा घोंपा है।
[ad_2]
Source link