केंद्र से टकराव के मूड में पंजाब सरकार: CM चन्नी ने किया ऐलान- दिल्ली हिंसा के 83 आरोपियों को 2-2 लाख रुपए की मदद देंगे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- In The Mood Of Confrontation With The Center, The Punjab Government, CM Channi Announced – Will Give Rs 2 Lakh Each To The 83 Accused Of Red Fort Violence
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
CM चन्नी आंदोलन वाले किसानों के साथ उनसे अलग हुए प्रदर्शनकारियों को भी जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
पंजाब चुनाव में वोट बटोरने के लिए अब पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन पर बड़ा दांव खेल दिया है। CM चरणजीत चन्नी ने दिल्ली हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किए 83 आरोपियों को 2-2 लाख रुपए की वित्तीय मदद का ऐलान कर दिया। यह मामला 26 जनवरी का है। जब संयुक्त किसान मोर्चा ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। उसी दिन लालकिले पर केसरी झंडा लगा दिया था।
इसके बाद कुछ किसान लालकिला तक पहुंच गए और वहां केसरी झंडा लगा दिया था। CM चन्नी ने कहा, ‘सरकार केंद्रीय कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के साथ है। उसी के संबंध में यह कदम उठाया गया है।’ सबसे अहम बात यह है कि सरकार एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों को साध रही है तो दूसरी तरफ हिंसा के बाद उनसे टूट युवाओं के हिस्से को भी साथ जोड़ने की कोशिश कर रही है।
CM चरणजीत चन्नी का बयान
संयुक्त किसान मोर्चा ने झाड़ा था पल्ला
इसमें अहम बात यह है कि जब लालकिला हिंसा का मामला हुआ तो संयुक्त किसान मोर्चा ने उससे पल्ला झाड़ लिया था। उनका कहना था कि यह जानबूझकर शरारत की गई] क्योंकि मोर्चा की ट्रैक्टर रैली का कार्यक्रम लालकिले की तरफ नहीं थे। उन्होंने इसके लिए पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू को जिम्मेदार ठहराया था।
कानून भी रद्द कर चुकी सरकार
इससे पहले गुरुवार को पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन में कांग्रेस सरकार केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर चुकी है। इसकी जगह पर सरकार ने पंजाब का नया कानून पास किया है। हालांकि, इससे पहले कैप्टन अमरिंदर के CM रहते भी संशोधित कानून बनाया था। वह गवर्नर ऑफिस में ही अटक कर रह गया था।
[ad_2]
Source link