कृषि कानून पर पंजाब विधानसभा में हंगामा: अमरिंदर की तारीफ कर बोले सिद्धू, काले कानून अकाली दल लाया; अकालियों ने लगाए ‘ठोको ताली-मुर्दाबाद’ के नारे
[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- Uproar In Punjab Legislative Assembly Over Farm Laws, Sidhu Praising Amarinder Said, Akali Dal Brought Black Laws; Akalis Raised Slogans Of ‘Thokko Tali Murdabad’
चंडीगढ़9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवजोत सिद्धू ने अकाली दल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। फाइल फोटो
केंद्रीय कृषि कानून को लेकर पंजाब विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हो गया है। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश प्रधान और विधायक नवजोत सिद्धू ने यह मुद्दा उठाया। सिद्धू ने पहले सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे और किसानों की कर्ज माफी पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोई अच्छा काम करे तो उसकी सराहना की जानी चाहिए।
इसके बाद अकाली दल पर हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा कि काले कानून अकाली दल की देन हैं। 2013 में अकाली दल-भाजपा सरकार ने जो पंजाब फॉर्मिंग एक्ट बनाया था, यह उसी की नकल है। इसी वजह से पंजाब सबसे ज्यादा कर्जाई राज्य बन गया। जब हम पानी पर कानून पास कर सकते हैं तो फिर इस मुद्दे पर कानून क्यों नहीं पास कर सकते। MSP, APMC और FCI कांग्रेस की ही देन हैं।
यह सुनकर अकाली दल भड़क गया। उन्होंने विधानसभा में ‘ठोको ताली-मुर्दाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। अकाली दल ने कहा कि जब यह कानून बने तो उनकी पत्नी भी अकाली-भाजपा सरकार में ही थी। उन्होंने इसका समर्थन किया था। इस बात को लेकर अकाली नेता बिक्रम मजीठिया और नवजोत सिद्धू में तीखी नोंकझोंक हुई। सिद्धू ने कहा कि जल्द ही स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की रिपोर्ट सार्वजनिक हो रही है।
कानून पर केंद्र के साथ नहीं
कांग्रेस सरकार ने कहा कि हाई पावर कमेटी में उन्होंने कृषि कानून पर केंद्र का साथ नहीं दिया। मनप्रीत बादल और नवजोत सिद्धू ने चुनौती तक दे दी कि अगर विरोधी यह साबित कर दें तो वो इस्तीफा देने को तैयार हैं।
[ad_2]
Source link