कुलगाम में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी मार गिराया, एनकाउंटर साइट पर फंसे स्‍कूली बच्‍चों समेत 60 को सुरक्षित निकाला

कुलगाम में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी मार गिराया, एनकाउंटर साइट पर फंसे स्‍कूली बच्‍चों समेत 60 को सुरक्षित निकाला

[ad_1]

  • Hindi News
  • National
  • Encounter In Jammu Kashmir Kulgam| Security Forces Killed 1 Terrorist, Rescued 60 Including School Children Trapped At The Encounter Site

श्रीनगर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कुलगाम में मुठभेड़: सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी मार गिराया, एनकाउंटर साइट पर फंसे स्‍कूली बच्‍चों समेत 60 को सुरक्षित निकाला

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में शनिवार को एक बार फिर आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई। अशमुजी इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक दहशतगर्द को मार गिराया। मारे गए आतंकी का नाम मुदासिर वागाय बताया जा रहा है।

एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने यहां फंसे दर्जनभर स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों को सुरक्षित निकाला। सेना और पुलिस की ओर से अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटनास्थल की चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

चार दिनों में तीसरी मुठभेड़
कुलगाम में चार दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले कुलगाम में ही दो आपॅरेशनों में पांच आतंकियों को मार गिराया गया था। IGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक एक एनकाउंटर कुलगाम के पोम्बाई गांव तो दूसरा गोपालपोरा में हुआ है। मारा गया आतंकी अफाक सिकंदर लोन प्रतिबंधित संगठन TRF का कमांडर था। उसके एक दूसरे साथी की पहचान इरफान मुश्ताक लोन के रूप में हुई है। तीन अन्य दहशतगर्द पोम्बाई गांव में हुए उनकाउंटर में मारे गए हैं।

हैदरपोरा में 5 दिन पहले दो आतंकी समेत 4 लोग मारे गए
इससे पहले श्रीनगर के हैदरपोरा में सोमवार को हुए मुठभेड़ में दो आतंकी समेत दो स्थानीय कारोबारियों की मौत हो गई थी। पुलिस का दावा है कि दोनों कारोबारी आतंकियों के मददगार थे। ऑपरेशन में मारे गए डॉ. मुदसिर गुल और अल्ताफ भट्ट की वहां स्थित एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में दुकानें थीं। डेंटल सर्जन मुदस्सिर गुल इस कॉम्प्लेक्स में कंप्यूटर सेंटर चलाता था। वहीं अल्ताफ इस कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के मालिक थे और वहां हार्डवेयर और सीमेंट की दुकान भी चलाते थे।

परिजनों ने एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे
हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर काफी बवाल हुआ था। डॉ. मुदसिर गुल और अल्ताफ भट्ट के परिजनों का आरोप था कि सुरक्षाबलों ने जानबूझकर दोनों को गोली मारी थी। सुरक्षाबलों ने इनके शव भी परिजनों को नहीं सौंपे थे। परिजनोंे के प्रदर्शन के बाद गुरुवार को दोनों के शव परिवार को लौटाए गए थे। साथ ही एनकाउंटर की जांच के भी आदेश दिए गए थे।

एनकाउंटर में मारे गए डॉ. गुल की एक साल की बेटी, जो बार-बार बाबा-बाबा पुकार रही है।

एनकाउंटर में मारे गए डॉ. गुल की एक साल की बेटी, जो बार-बार बाबा-बाबा पुकार रही है।

IGP का दावा- आतंकियों का मददगार था डॉ. मुदसिर
कश्मीर के IGP विजय कुमार ने इस घटना को लेकर मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मारे गए दो आतंकियों में एक पाकिस्तान का नागरिक हैदर है। दूसरा बनिहाल का रहने वाला आमिर उसका स्थानीय सहयोगी है। तीसरा शख्स अल्ताफ अहमद भट्‌ट सीमेंट कारोबारी था। वहीं चौथा शख्स डॉ. मुदसिर गुल ऑवर ग्राउंड वर्कर यानी आतंकियों का मददगार था, जिसने उन्हें रहने के लिए जगह दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से 2 पिस्टल, 6 मोबाइल फोन और 6 कंप्यूटर रिकवर किए हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Published By:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *